खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
✍🏻
मौलाना मोहम्मद इस्माईल अध्यक्ष और मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी महासचिव
जमीअत उलमा बीकानेर की चुनावी सभा का आयोजन
बीकानेर: बीकानेर के संजोग भवन में आज मौलाना मोहम्मद इस्माईल की अध्यक्षता में और जमीअत उलमा राजस्थान के उपाध्यक्ष मुफ़्ती हबीबुल्लाह नोमानी की निगरानी में निदेशक मंडल की सभा का आयोजन हुआ। जिसमें 2021-22 कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से मौलाना मोहम्मद इस्माईल को अध्यक्ष और महासचिव के पद के लिए मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी को चुना गया।
महासचिव क़ासमी के मुताबिक़ ,मौलाना ताज मोहम्मद, मौलाना मामून रशीद,मौलाना अनीस और हाफिज़ इस्लामुद्दीन को उपाध्यक्ष, मुफ़्ती सद्दाम हुसैन क़ासमी,हाफिज अजमल हुसैन, मोहम्मद राशिद कोहरी,सैयद इमरान और रमज़ान KK को सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए अतीकुर्रहमान गौरी को चुना गया।
इस मौक़े पर हाफिज अब्दुल जलील ,मौलाना अ. रहीम क़ासमी,हाफिज इम्दादुल्लाह बासित,मौलाना मुनीर रशीदी,मौलाना बशीर लतीफी,क़ारी शाहिद रशीदी,हाफिज़ अ. रहमान शाही, शराफत काका, अतीकुर्रहमान राठौड़,हाफिज़ अ.सलाम,हाफिज़ अ. रहमान, अबरार रोशन, आशिक कुटवाल,हाफिज इस्माईल महाजन,क़ारी आबिद, अमीन राठौड़, हाफिज़ आशिक और सैयद शोएब आदि बहुत से गणमान्य मौजूद थे।।
C P MEDIA




0 Comments
write views