खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
✍🏻
कोविड-2 सार्स वायरस का प्रसार रोकने बाजार में च्युईंगम जारी...!
न्यूयॉर्क। कोविड-2 सार्स वायरस
का प्रसार रोकने के लिए बाजार में ऐसी
च्युईंगम जारी की गई है जिसमें संक्रमण
से लडऩे वाले तत्व मौजूद है। इस
च्युईंगम के निर्माताओं का कहना है कि
इस च्युईंगम में ऐसे पौधों का प्रोटीन
मिलाया गया है जो कि मनुष्य के शरीर में
उपलध लार से मिलकर कोरोना वायरस
को प्रभावी रुप से रोक सकते है। इस
च्युईंगम का नाम एसीई-2 गम रखा गया
है। कोविड-19 के मरीजों को भी यह
च्युईंगम दी गई तो उनमें वायरस से लडऩे
की क्षमता से शीघ्र रुप से होती देखी गई।
मेडिकल जर्नल मोली-
यूलर थैरेपी में
प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार मनुष्य
के लार ग्रंथियों में इस तरह के रसायन
होते है जो कि किसी भी बीमारी की
स्थिति में सक्रिय होकर इयून शक्ति का
विकास करते है। शोध कर्ता हैनरी
डेनियल ने पेनन्सिवेनिया विश्व विद्यालय
के मेडिकल जर्नल में बताया कि इस
च्युईंगम में एंजाइम 2 की स्थानीय स्तर
पर उपलध पौधों में मिलता है का
समावेश किया गया है। इस पौधे में दाल
चीनी की जैसी खुशबू आती है। इस
च्युईंगम का उपयोग पूरी तरह सुरक्षित
और हानि रहित है।
viral
C P MEDIA



0 Comments
write views