*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
कोरोना : न भूलें बचाव ही उपचार 😷
पहले मास्क लगाएं फिर खबर पढ़ें 🙏
क्लिक करें हैडिंग सुनें 👉
🔊 मास्क नहीं तो टोकेंगे नो मास्क नो एंट्री का संदेश लेकर जागरूकता रथ रवाना
जिला प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा व ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने दिखाई हरी झंडी
एसडीएम वर्मा ने संवेदशील मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
बीकानेर, 04 अक्टूबर। कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन के जिला स्तरीय उद्घाटन के साथ जागरूकता रथों को भी रवाना किया गया। प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर पूरे जोश के साथ रवाना किया गया। जिला प्रशासन के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग के आईईसी अनुभाग द्वारा तैयार जागरूकता रथ बीकानेर शहरी क्षेत्र जिसे 16 सर्किल में बांटा गया है के प्रत्येक सर्किल में यानी कि प्रत्येक वार्ड में पहुंचकर जागरूकता की अलख जगायेंगे। जागरूकता रथो द्वारा माननीय मुख्यमंत्री की अपील ष्नो मास्क नो एंट्रीष् को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इसी के साथ कोरोना संक्रमण के लक्षण व बचाव की जानकारी भी दी जाएगी। एक जागरूकता रथ को पूर्णतया बाजार में खरीदारी के दौरान अपनाए जाने वाले बचाव के नए प्रोटोकॉल्स पर तैयार किया गया है वही दूसरे जागरूकता रथ में बच्चों का खुला एलान है कि मास्क नहीं तो टोकेंगे, कोरोना को रोकेंगे। प्रत्येक सर्किल के प्रभारी आरएएस अधिकारी उक्त रथो द्वारा की जा रही गतिविधियों की मॉनिटरिंग करेंगे। प्रत्येक रथ के साथ नगर निगम का एक स्वच्छता निरीक्षक रहेगा और यह रथ भ्रमण वाले वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधियों व प्रमुख समाजसेवियों को साथ लेकर आमजन से नो मास्क तो नो एंट्री का संदेश बुलंद करेंगे। ----
एसडीएम वर्मा ने संवेदशील मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
बीकानेर, 4 अक्टूबर। उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने पंचायत समिति बीकानेर, की विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर, व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वर्मा ने ग्राम पंचायत गाढवाला, नापासर, मूण्डसर, रामसर व सींथल के संवेदनशील मतदान केन्द्रांे का निरीक्षण किया और आवश्यश्क दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इन मतदान केन्द्रों की सुरक्षा के लिए किए गए बंदोबस्त, विशेषयोग्यजनों के लिए की गई व्यवस्था तथा छाया-पानी आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पुलिस अधिकारी पवन भदौरिया, एसएचओ, पटवारी और गिरदावर उपस्थित रहे। ---
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
🇮🇳
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
क्लिक करें खबर सुनें 👉
✍️
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views