Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

धनवर्षा कराती है छिपकली गर माथे पर गिरे... चींटी ढोए चावल या उड़ कर घर में आ जाए तोता... जी हां, धनप्राप्ति के मिलते हैं संकेत... जानिए

 *BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 


 कोरोना : न भूलें बचाव ही उपचार 😷 


 पहले मास्क लगाएं फिर खबर पढ़ें 🙏 


 क्लिक करें हैडिंग सुनें 👉
🔊  धनवर्षा कराती है छिपकली गर माथे पर गिरे... चींटी ढोए चावल या उड़ कर घर में आ जाए तोता... जी हां, धनप्राप्ति के मिलते हैं संकेत... जानिए 

 NBT

 

 

 

 

 📰 🙏 मोहन थानवी 🙏 












 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤 



 🇮🇳 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।  

 

 

 

  क्लिक करें खबर सुनें 👉

 

 
🔊   धनवर्षा कराती है छिपकली गर माथे पर गिरे... चींटी ढोए चावल या उड़ कर घर में आ जाए तोता... जी हां, धनप्राप्ति के मिलते हैं संकेत... जानिए 
 घर के सामने  गाय बोलने का मतलब है यह संकेत कि आप इसे सुख, समृद्धि और सौभाग्‍य का प्रतीक मानें। गाय द्वार पर आए तो उसका स्‍वागत करें। उसे हरा चारा चराएं। गाय अगर उसको पूरा चर ले तो समझें मां लक्ष्‍मी आप पर प्रसन्‍न और मेहरबान हैं।
जी हां, ऐसी मान्यता हमारे पुरखों की रही है कि देवी-देवता जब हम पर खुश या फिर अप्रसन्‍न होते हैं तो वे किसी न किसी माध्‍यम से हमें इस बात का संकेत देते हैं। आज हम बात करेंगे माता लक्ष्‍मी के प्रसन्‍न होने की। मां लक्ष्मी जब हम पर प्रसन्‍न होती हैं, तो वह हमें कुछ ऐसे संकेत देती हैं जो हमें खुश करते हैं और सुकून देते हैं। मां लक्ष्‍मी के प्रसन्‍न होने का अर्थ है कि आने वाले वक्‍त में हमें धन लाभ होगा। आइए जानते हैं कौन से होते हैं ये संकेत…कुछ अंगों का फड़कना सौभाग्‍य का सूचक माना जाता है। इन अंगों फड़कने से आपको धन का लाभ होता है। इनमें से यदि आपकी भृकुटी या फिर बाजू का मध्‍य भाग अगर फड़कता है तो आपको बेहद खुश हो जाने की जरूरत है। इन अंगों का फड़कना लक्ष्‍मी प्राप्ति का संकेत माना जाता है। अगर कभी आपके भी ये अंग फड़कें तो समझ जाना चाहिए कि मां लक्ष्‍मी आप पर मेहरबान हैं और जल्‍द ही आपको धन लाभ होने वाला है।अगर कहीं से आपके घर में तोता उड़कर आ जाए तो इसे सौभाग्‍य से जोड़कर देखा जाता है। घर में तोते का आगमन बेहद शुभ माना जाता है। तोते को लक्ष्‍मी प्राप्ति के संकेत के तौर पर देखा जाता है। तोते का बोलना और पंख फड़फड़ाना बहुत ही अच्‍छा माना जाता है।अगर कहीं आपके घर में काली चींटियां मुंह में चावल भरकर लाती हुई दिख जाएं तो आपको खुश हो जाना चाहिए। इसका अर्थ है जल्‍द ही मां लक्ष्‍मी खुद चलकर आपके भंडार भरने के लिए आपके घर पधारने वाली हैं। आपको कहीं से बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति होने वाली है।अगर कभी आपके माथे पर छिपकली गिर जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि आपको खुश हो जाना चाहिए। माथे पर छिपकली का गिरना धन के आगमन का प्रतीक माना जाता है। माथे पर छिपकली का गिरना आपके भाग्‍य में परिवर्तन का संकेत है। ऐसा होने पर आपको मां लक्ष्‍मी प्रणाम करके उन्‍हें धन्‍यवाद कहना चाहिए।अगर कभी आपके घर के सामने आकर गाय बोलने लगे तो इसे सुख, समृद्धि और सौभाग्‍य का प्रतीक मानना चाहिए। गाय द्वार पर आए तो उसका स्‍वागत करना चाहिए और उसको खाने के लिए हरा चारा डालना चाहिए। गाय अगर उसको पूरा खा लेती है तो समझ जाना चाहिए कि मां लक्ष्‍मी आप पर प्रसन्‍न और मेहरबान हैं।

 ✍️

NBT
नवभारत टाइम्स 
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏 





🙏 


< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺* 🌹📻😆 व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 

अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽




Post a Comment

0 Comments