Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

संयुक्त परिवारों का अभिनंदन करेगा भारतीय जन स्वाभिमान मंच भारत, करणी नगर बीकानेर

 *BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 


संयुक्त परिवारों का अभिनंदन करेगा भारतीय जन स्वाभिमान मंच भारत, करणी नगर बीकानेर 




 कोरोना : न भूलें बचाव ही उपचार 😷 


 पहले मास्क लगाएं फिर खबर पढ़ें 🙏 


 क्लिक करें हैडिंग सुनें 👉
🔊  संयुक्त परिवारों का अभिनंदन करेगा  भारतीय जन स्वाभिमान मंच भारत, करणी नगर बीकानेर 
 

 

 

 📰 🙏 मोहन थानवी 🙏 












 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤 



 🇮🇳 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।  

 

 

 

  क्लिक करें खबर सुनें 👉

 

 
🔊   संयुक्त परिवारों का अभिनंदन करेगा  भारतीय जन स्वाभिमान मंच भारत, करणी नगर बीकानेर 04.10.2020  भारतीय जन स्वाभिमान मंच भारत, माँ भारती सेवा प्रन्यास बीकानेर, सनातन धर्म प्रचारिणी सभा राजस्थान, *के संयुक्त तत्वाधान में 08 नवम्बर 2020 को **संयुक्त परिवार अभिनंदन समारोह* का आयोजन किया जाएगा।
           मंच के अध्यक्ष गोस्वामी शीशपाल गिरी ने बताया कि मंच के द्वारा भारतीय संस्कृति की पुनर्स्थापना और भारतीय जीवन मूल्यों में संयुक्त परिवार के महत्व को पुनः स्थापित करने के लिए *संयुक्त परिवार अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है*
         संगठन ऐसा मानता है वर्तमान में जो संयुक्त परिवार 25 वर्ष से अधिक समय से एक साथ, एक चूल्हे पर भोजन बना रहा है, दादा- दादी, भाई, चाचा, ताऊ सभी एक साथ एक घर में रह रहे हैं, ऐसे भारतीय सनातन के संयुक्त परिवार के मुखिया महिलाओं व उस घर की बहू का अभिनंदन किया जाएगा ।
        संगठन के संरक्षक व मां भारती सेवा प्रन्यास के अधिष्ठाता सूरजमाल सिंह नीमराना ने बताया कि भारतीय जीवन का आधार संयुक्त परिवार, उसकी जब हानि होना प्रारंभ हुई है तब से भारत में नए-नए विकार पैदा हो गए ,
        हमारी संस्कृति की पुनर्स्थापना का सबसे बड़ा आधार संयुक्त परिवार है उस परिवार का वर्तमान में क्या महत्व है, यह समझाने के लिए हम संयुक्त परिवार के महिला मुखियाओं का अभिनंदन करके उन्हें आमजन में प्रतिष्ठित करना चाहते हैं।
       हमारा ऐसा मानना है ऐसे परिवार ही सनातन संस्कृति वह धर्म की धुरी है ऐसे परिवारों का अभिनंदन अपनी संस्कृति की रक्षा है।
           संगठन के सनातन धर्म प्रचारिणी सभा राजस्थान के अध्यक्ष अरविंद उभा ने बताया कि हम ऐसे संयुक्त परिवारों का सम्मान करके आमजन में संयुक्त परिवार के प्रति फैल रही भ्रांतियों को दूर करके उन्हें वापस उस संस्कृति की तरफ मोड़ना चाहते हैं जिसमें संयुक्त परिवार का बड़ा महत्व रहा है।
      भारत का देदीप्यमान बनना, संयुक्त परिवार एक सबसे बड़ा घटक था। भारत सोने की चिड़िया संयुक्त परिवार के कारण ही माना जाता था।
          आज विदेशी आक्रांता से हमारी सनातन संस्कृति या हिंदू धर्म के बचने का कारण भी संयुक्त परिवार ही है।  
      इसलिए संगठन चाहता है कि ऐसे परिवारों का अभिनंदन करके इस विषय को पुनर्स्थापित किया जाऐ ।आमजन में इन परिवारों के प्रति सम्मान बढ़े ऐसा कार्य संगठन कर रहा है।
        भारतीय जन स्वाभिमान मंच के महामंत्री विष्णु सिंह राजपुरोहित ने बताया कि संगठन प्रथम बार में बीकानेर के ऐसे 10 संयुक्त परिवार जो 25 वर्ष से अधिक समय से एक साथ, एक चूल्हे पर भोजन बना रहे हैं, एक साथ रह रहे हैं, उनका व्यापार, व्यवसाय सभी एक साथ है, *ऐसे परिवारों की महिलाओं का सम्मान करेंगे क्योंकि संयुक्त परिवार बनाए रखने में महिलाओं की महती भूमिका होती है ।* 
       संगठन ने उसके लिए सभी संयुक्त परिवार पोषित करने वाले सम्मानित व्यक्तियों से आह्वान किया है कि  संगठन से संपर्क करें,  इस *विषय में तुलसी कुटीर में श्री लक्ष्मण सिंह जी सिसोदिया से, व तुलसी गोशाला में पार्षद अनूप गहलोत से  संपर्क कर सकते हैं।  उनसे मिलकर परिवार का परिचय उपलब्ध करवाएं ।
          इस महती आयोजन का संयोजक अरविंद जी उभा, सहसंयोजक गोपाल सिंह जी नाथावत को बनाया गया है, बैठक में प्रेम सिंह घुमान्दा, राजेंद्र सिंह कक्कू, एडवोकेट सुनील आचार्य, पार्षद अनूप गहलोत, विशाल सिंह नाथावत,ओम जी सोनगरा, चांद वीर सिंह आदि ने भाग लिया।



 ✍️


📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏 





🙏 


< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺* 🌹📻😆 व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 

अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽




Post a Comment

0 Comments