*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
कोरोना : न भूलें बचाव ही उपचार 😷
पहले मास्क लगाएं फिर खबर पढ़ें 🙏
क्लिक करें हैडिंग सुनें 👉
🔊 कोरोना के प्रति सावधान करने के लिए 31 अक्टूबर तक चलेगा जन आंदोलनआमजन की भागीदारी की जाएगी सुनिश्चितविभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤
🇮🇳
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
क्लिक करें खबर सुनें 👉
🔊 कोरोना के प्रति सावधान करने के लिए 31 अक्टूबर तक चलेगा जन आंदोलनआमजन की भागीदारी की जाएगी सुनिश्चितविभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
बीकानेर, 05 अक्टूबर। कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिले में चलाए जा रहे विशेष जन आंदोलन के तहत 31 अक्टूबर तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार गतिविधियां आयोजित कर कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को संदेश दिया जाएगा।अभियान के संयोजक और नगर निगम आयुक्त मेघराज सिंह मीना ने बताया कि इस जन आंदोलन का उद््देश्य एक-एक व्यक्ति को कोरोना से बचने के लिए एडवाइजारी की अनुपालना के लिए तैयार करना है, जिससे इस गंभीर बीमारी को मात दी जा सके। उन्हांेने बताया कि आंदोलन के तहत स्टीकर पोस्टर और पंपलेट का घर-घर वितरण किया जाएगा। जन आंदोलन की प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चैधरी को बनाया गया है। इस जन आंदोलन के तहत सोमवार को रोडवेज डिपो की बसों पर स्टीकर चस्पा कर कोरोना जागरूकता का संदेश दिया गया। अभियान के तहत 6 अक्टूबर को शहरी क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों पर पोस्टर बैनर, स्टीकर आदि चस्पा करवाए जाएंगे। 7 से 9 अक्टूबर तक ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक के संयोजन में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के नागरिक कोरोना बचाव से संबंधित स्लोगन ऑनलाइन भिजवा सकते हैं। प्रविष्टियां व्हाट्सऐप के जरिए ( 01512202158) पर भेजी जा सकती है।मीना ने बताया कि 10 से 12 अक्टूबर तक सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्य माध्यमिक) के संयोजन में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में पेंटिंग, स्केच, ड्राॅइंग आदि के जरिए कोरोना जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 और 14 अक्टूबर को ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता आयोजित होगी। कॉलेज शिक्षा सहायक निदेशक के संयोजन में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी रंगोली के माध्यम से कोरोना बचाव का संदेश दे सकेंगे।मीना ने बताया कि राजस्थानी और हिंदी भाषा में ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 17 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसी प्रकार 18 व 19 अक्टूबर को अनुशासित बाजार प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक के संयोजन में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में स्थानीय स्तर पर सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजिंग, मास्क, स्वच्छता और अन्य कोरोना उत्कृष्ट पालना करने वाले बाजार पुरस्कृत होंगे। कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जन जागरण संबंधी वीडियो क्लिपिंग जिसमें गायन, नृत्य और लघु नाटक के जरिए वीडियो काम्प्टीशन 20 से 22 अक्टूबर तक आयोजित होगा। इन वीडियो क्लिपिंग्स के जरिए कोरोना से बचाव की आदतों को विकसित करने का संदेश दिया जाएगा।अभियान के संयोजक ने बताया कि 23 से 25 अक्टूबर तक उपखंड, तहसील, ग्राम पंचायत स्तर तक विभागीय स्तर पर कार्यालयों की सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना में नवाचार करने वाले कार्यालयों का चयन किया जाएगा। इस संपूर्ण कार्यक्रम का समापन अवसर पर विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरण और वीडियो प्रदर्शनी का आयोजन होगा, कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा और जिले में जन जागरण कार्यक्रम के तहत आयोजित गतिविधियों पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की जाएगी।मीना ने बताया कि सोमवार से नियमित रूप से यूट्यूब लाइव या फेसबुक लाइव के जरिए बचाव संदेश प्रसारित किया जाएगा। साथ ही स्थानीय पत्रिकाओं और सोशल मीडिया पर कार्टून प्रकाशन के माध्यम से कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।अनुशासित बाजार प्रतियोगिता- अनुशासित बाजार प्रतियोगिता का आयोजन 18 व 19 अक्टूबर को किया जायेगा। इस कार्यक्रम का संयोजक महाप्रबधंक जिला उद्योग केन्द्र मंजू नैण गोदारा को किया गया है। कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थानीय स्तर सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईजिंग, मास्क, स्वच्छता एवं अन्य कोरोना एडवाइजरी की यथेष्ट पालना करने वाले बाजारों की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वालो का सम्मान जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा।
✍️
📒 CP MEDIA
🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views