Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 एक्शनपैक्ड धमाके वाली खूबसूरत प्रेम कहानी 'गन्स ऑफ बनारस' की नाथलिया को हुआ आई इंफेक्शन, प्रॉड्यूसर शाईना सहित टीम बीकानेर में, दिल आशिकाना फेम करन नाथ की 10 साल के अंतराल बाद बॉलीवुड में पॉवरफुल एंट्री

 ✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐











 📰


सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤






🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️

  एक्शनपैक्ड  धमाके वाली खूबसूरत प्रेम कहानी 'गन्स  ऑफ बनारस' की नाथलिया को हुआ आई इंफेक्शन, 

प्रॉड्यूसर शाईना सहित टीम बीकानेर में, 

दिल आशिकाना फेम करन नाथ की 10 साल के अंतराल बाद बॉलीवुड में पॉवरफुल एंट्री




 28 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'गन्स ऑफ बनारस'  की सशक्त भूमिका में सराही जा रही रॉकी हैंडसम फेम नाथलिया कौर को आई इंफेक्शन हो गया है लेकिन इसके बावजूद वे कैमरा फ्रेंडली हैं, फिल्म को प्रमोट करने बीकानेर पहुंची टीम में शामिल नाथलिया ने मीडिया से रूबरू होते समय अपनी इंफेक्शन से हो रही तकलीफ को दरकिनार करते हुए निर्बाध रूप से फोटो सैशन किए। सीनियर आर्ट जर्नलिस्ट मोहन थानवी से विशेष बातचीत में नाथलिया ने कहा कि वे केवल साउथवुड को ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी शानदार कथानक और इंप्रेसिव रोल वाली स्क्रिप्ट को तरजीह देती हैं। 'गन्स ऑफ बनारस' के लिए उनका कहना था, जैसा फिल्म का नाम, वैसी ही फिल्म की कहानी है। 
 नाथलिया कौर के साथ मोहन थानवी

इस अवसर पर प्रॉड्यूसर शाईना नाथ ने कहा कि एक्शनपैक्ड  धमाके वाली खूबसूरत प्रेम कहानी की हमारी इस फिल्म को दर्शकों का अपार प्यार मिल रहा है।   ये दिल आशिकाना में दर्शकों को आकर्षित कर चुके  करन नाथ ने इस फिल्म से 10 साल के बाद शानदार वापसी की है। फिल्म में यादगार भूमिका में गड्डू शुक्ला बेखौफ  अंदाज को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं।  खास बात यह है कि फिल्म में विनोद खन्ना ने पिता का रोल अदा किया है।
इससे पहले टीम का परिचय करवाते हुए दुर्गा ज्वैलर्स नोखा के रवि सोनी ने बताया कि साउथ स्टार गणेश वेंकटरमन पहली बार इस बॉलीवुड फिल्म में ऐसे विलेन के रूप में आए हैं जिसकी हरकतें परदे पर देखकर हाल में मौजूद दर्शक तक  उनके चरित्र को खौफनाक कह रहे हैं। टीम के शुभभचिंक मित्र बीकानेर के अशोक धारणिया ने बताया कि फिल्म धनुष की तमिल नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म पोलावरम की हिंदी रीमेक है। इसके डायरेक्टर शेखर सूरी  साउथ में काफी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं और बॉलीवुड में यह उनकी पहली फिल्म है । फिल्म में करन नाथ नाथलिया कौर सहित शिल्पा शिरोड़कर, गणेश वेंकटराम, ज़रीना बहाब, सलीम बेग, मोहन आगाशे और तेज सप्रू भी हैं।
-✍️ मोहन थानवी 






📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓








  























Post a Comment

0 Comments