Type Here to Get Search Results !

गाढ़वाला, नापासर एवं श्रीडूंगरगढ़ स्टेशनों पर हाई लेवल प्लेटफार्मों का लोकार्पण

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆
गाढ़वाला, नापासर एवं
श्रीडूंगरगढ़ स्टेशनों पर हाई लेवल
प्लेटफार्मों का लोकार्पण
👇☝️ .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

गाढ़वाला, नापासर एवं
श्रीडूंगरगढ़ स्टेशनों पर हाई लेवल
प्लेटफार्मों का लोकार्पण

बीकानेर। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम
मेघवाल ने रविवार को बीकानेर मंडल के
तीन स्टेशनों गाढ़वाला, नापासर एवं
श्रीडूंगरगढ़ स्टेशनों पर हाई लेवल
प्लेटफार्मों का लोकार्पण किया। इन हाई
लेवल प्लेटफार्मों से यात्रियों को गाड़ी पर
चढऩे उतरने में बहुत आसानी रहेगी। इस
अवसर पर केन्द्रीय मंत्री के अतिरिक्त तथा
गिरधारी लाल महिया, विधायक
श्रीडूंगरगढ़, ए.के. दूबे, मंडल रेल
प्रबंधक, बीकानेर, जितेन्द्र मीना,
वरि.मंडल वाणिज्यव प्रबंधक, बीकानेर,
रेलवे के अधिकारी व कर्मचारीगण,
जनप्रतिनिधि, तथा अपार जनसमूह
उपस्थित रहा। नापासर में सिकन्दराबाद और
हरिद्वार ट्रेन के ठहराव का
दिया आश्वासन
रविवार दोपहर आयोजित एक
कार्यक्रम में नापासर रेलवे स्टेशन पर हाई
लेवल प्लेटफार्म का लोकार्पण केन्द्रीय
जल संसाधन एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्री
श्री अर्जुनराम मेघवाल ने किया। उन्होंने
उपस्थित लोगों को स-
बोधित करते हुए
कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
ने रेल यात्रियों को अधिकाधिक सुविधाएं
उपल ध करवाने के निर्देश दिये है।
जिससे पूरे देश में रेल यात्रा सुगम और
आरामदायक हो जायेगी। इसी उद्देश्य से
देश भर में रेलों और प्लेटफार्म को
हाईटैक किया जा रहा है। इस अवसर पर
नापासर संघर्ष समिति ने मु य बाजार में
सार्वजनिक शौचालय बनाये जाने की
मांग रखी जिस पर सांसद श्री मेघवाल ने
सांसद विकास कोष से तत्काल 10 लाख
रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने यहां
सोलर प्लांट भी लगाये जाने का
आश्वासन दिया जिससे स्टेशन पर आने
वाला बिजली का बिल नगण्य हो जायेगा
तथा स्ट्रीट लाईट की सुविधा भी दी जा
सकेगी।
उन्होंने नापासर में दु्रतगति की
ट्रेनों के ठहराव के मांग के जवाब में कहा
कि नापासर में हिसार, सिकन्दराबाद और
बीकानेर-हरिद्वार ट्रेन के ठहराव के लिए
वे रेल मंत्री से बात करेंगे। साथ ही यहां
15 लाख रूपये की लागत से रेलवे के
लिए एक टयूबवैल भी बनवाये जाने का
प्रस्ताव दिया जायेगा। इस अवसर पर
मंडल रेल प्रबन्धक श्री ए के दुबे ने कहा
कि पिछले चार वर्षो में बीकानेर डिवीजन
में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए
330 करोड़ रूपये के कार्य हुए है जिससे
मंडल में विभिन्न स्टेशनों के प्लेटफार्म
ऊंचे करवाये गये है, दीवारें बनवाई गई है
तथा स्वच्छता अभियान के तहत
सराहनीय काम हुआ है। सेठ
ओमनारायण लखानी, ट्रस्ट के प्रबन्धक
कन्हैयालाल लखानी ने अवगत कराया
कि यहां ल-
बी दूरी की ओर सुपरफास्ट
गाडिय़ां नहीं रूकने से व्यापारी व आम
जन को भारी कठिनाई होती है तथा ट्रेन
पकडऩे के लिए बीकानेर जाना पड़ता है।
नापासर स्टेशन के पास छोटे-बड़े 120
गांव लगते है फिर भी यहां पर्याप्त
सुविधाएं नहीं है पानी की भी समस्या है।
पिछले दो वर्षो से इस ट्रस्ट की ओर से
ट्रॉली लगाकर पेयजल की व्यवस्था की
जा रही है। स्टेशन को हरा भरा बनाने के
लिए पौधे भी लगाये गये लेकिन पानी नहीं
मिलने से वे सूख जाते है। लखानी ने रेल
यात्रियों के लिए विश्राम गृह बनाने और
रेल पार्सल सेवा शुरू करने की भी मांग
की। इस अवसर पर समाजसेवी नरेश
मि ाल, युवा मित्र मंडल नापासर संघर्ष
समिति, रीको उद्योग संघ ने भी द्रुत गति
की टे्रनों के ठहराव के लिए ज्ञापन दिये।
पूर्व सरपंच स्व. घनश्याम आसोपा द्वारा
सात दिन की भूख हड़ताल को ट्रेन
ठहराव के संदर्भ में याद किया गया।
कार्यक्रम में किसनलाल मोहता, उद्योग
संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया,
अशोक मंडल, नेमीचंद पारीक, घनश्याम
बाहेती, पुरूषोतम भाटी, रूपाराम गोयल,
भंवरलाल करनाणी, रामस्वरूप मूंधड़ा,
शिवजी झंवर, लालचंद आसोपा,
सत्यनारायण आसोपा, निर्मल आसोपा,
गजानन्द पारीक, राम सुथार, कार्तिक
जोशी, महेश तिवाड़ी, मोहन आसोपा,
पारस जोशी, श्रेयश आसोपा, राजूराम,
सुशील भार्गव आदि गणमान्यजन मौजूद
थे।
इसी प्रकार चूरू सांसद राहुल
कस्वां ने भी रविवार को ही बीकानेर
मंडल के राजलदेसर स्टेशन पर हाई
लेवल प्लेटफार्म का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर सांसद चूरू के अतिरिक्त
अभिनेष महर्षि, विधायक रतनगढ़, सुरेश
चन्द्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक, बीकानेर,
जितेन्द्र शर्मा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक,
बीकानेर तथा रेलवे के अन्य अधिकारियों
व कर्मचारियों के अलावा जनप्रतिनिधि
तथा अपार जनसमूह उपस्थित रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies