Type Here to Get Search Results !

यूथ कांग्रेस नेता रामकिशन सियाग की पुण्यतिथि पर 500 यूनिट रक्तदान, 1500 लोगों का पंजीयन

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆
यूथ कांग्रेस नेता रामकिशन सियाग की  पुण्यतिथि पर 500 यूनिट रक्तदान, 1500 लोगों का पंजीयन
👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

यूथ कांग्रेस नेता रामकिशन सियाग की  पुण्यतिथि पर 500 यूनिट रक्तदान, 1500 लोगों का पंजीयन

बीकानेर। यूथ कांग्रेस नेता
रामकिशन सियाग की 8वीं पुण्यतिथि पर
रविवार को रामकिशन सियाग फाउण्डेशन
(ट्रस्ट) की ओर से भीनासर में रक्तदान
शिविर आयोजित किया गया। शिविर में
पीबीएम अस्पताल के लड बैंक टीम ने
पांच सौ यूनिट रक्त का संग्रहण किया।
रक्तदान करने के लिए 18 सौ अड़सठ
जनों ने पंजीयन कराया। ट्रस्ट के
बिशनाराम सिहाग ने बताया कि इस
अवसर पर कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी ने
रक्तदान शिविर को समाज के लिए उपयोगी
और प्रेरणात्मक बताया। उन्होंने कहा कि
रक्तदान के लिए युवाओं में जोश है, वह
समाज और देश के लिए सकारात्मक
संदेश है। उन्होंने युवाओं को सामाजिक
कार्यों के लिए प्रोत्साहित भी किया। सियाग
ने बताया कि इस बार रक्तदान शिविर
पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ
जवानों को समर्पित किया गया है। इस
रक्तदान शिविर के माध्यम से यह संदेश
देने की कोशिश की गई है कि युवा वर्ग
देश की सेना के साथ खड़ा है, देश की
सेवा के लिए युवा वर्ग सैनिकों के साथ
कंधे से कंधा मिला कर चलने को हर वक्त
तैयार खड़ा है।
सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे
तक चले इस शिविर में पांच सौ युवाओं
ने रक्तदान किया जबकि साढ़े तेरह सौ से
ज्यादा जने र तदान करने के लिए अपना
पंजीयन करवा चुके थे, लेकिन रक्त
संग्रहण टीम ने सभी रक्तदाताओं का रक्त
संग्रहण करने से मना कर दिया और
पंजीयन करवा चुके रक्तदाताओं से निवेदन
किया कि जब भी रक्त की जरूरत होगी
उन्हें सूचित कर दिया जाएगा।
सियाग ने बताया कि पिछले डेढ़ दशक से
शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, गरीब व
असहायों के हितों के लिए कार्य किए जा
रहे हैं। आमजन के हितार्थ ही पिछले कई
वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया
जाता रहा है। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष
गणतंत्र दिवस पर ट्रस्ट को बेहतर कार्य
करने पर स-
मानित भी किया है। वहीं ट्रस्ट
की ओर से प्रत्येक रक्तदाता को स-
मानित
किया गया। ट्रस्ट की ओर से आयोजित हुए
इस शिविर में कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी,
श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया,
डीडवाना विधायक चेतन डूडी, बीकानेर
जिला प्रमुख सुशीला सींवर, नोखा प्रधान
कन्हैयालाल सियाग, पांचू प्रधान प्रतिनिधि
भंवर गोरछिया, जायल के प्रधान राजेश,
पूर्व प्रधान रिद्धकरण, संत रामेश्वरानंद,
नोखा कृषि उपज मण्डी के अध्यक्ष
भगवानाराम लेघा, शहर जिला कांग्रेस
अध्यक्ष यशपाल गहलोत, सीआईएसएफ
कमांडेंट राजीव कुलहरि, उरमूल डेयरी
चैयरमैन रेवतराम सियाग, कांग्रेस नेता
प्रमोद सियाग, हनुमान बांगड़ा,
मदनगोपाल, अंबाराम इणखिया,
हेमन्तसिंह यादव, देवीसिंह रावलोत,
आनन्द सिंह सोढ़ा, रविन्द्र कंस्वा, स ाू
खां, सुनीता गौड़, गुलाब गहलोत,
श्यामसिंह भाटी, मूलाराम मेघवाल,
रमजान रंगरेज, सुमित कोचर, प्रभुदयाल
गोदारा, मधु महाराज आदि जने मौजूद रहे।
सियाग ने रक्तदान शिविर में आए सभी
जनों का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब
है कि किसी व्यक्ति विशेष पर लगातार
आठ वर्षों से रक्तदान शिविर आयोजित
किया जाना और उसमें सैंकड़ों यूनिट रक्त
का संग्रहण किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies