Type Here to Get Search Results !

बाफना अकादमी मनाएगी सिल्वर जुबली 18 व 19 को होंगे अनेक आयोजन

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇
बाफना अकादमी मनाएगी सिल्वर जुबली
18 व 19 को होंगे अनेक आयोजन
👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

बाफना अकादमी मनाएगी सिल्वर जुबली
18 व 19 को होंगे अनेक आयोजन

बीकानेर में 25 साल से शिक्षा की अलख जगा रही सेठ तोलाराम बाफना अकादमी सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन मनाने जा रही है। अकादमी के सीइओ डॉ. पीएस वोहरा ने बताया कि 1994 से लगातार विद्यार्थियों में शिक्षा व संस्कारों की नींव रखने वाली बाफना अकादमी 18 व 19 जनवरी को सिल्वर जुबली मनाएगा।

अकादमी के सीइओ डॉ. वोहरा ने बताया कि इस समारोह में कक्षा नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी व सम्मानित किया जाएगा। साथ ही एक्सपर्ट टॉक होगा जिसमें एकेडमिक एक्सीलैंस एंड पर्सनालिटी डवलपमेंट विषय पर व्याख्यान दिया जाएगा। 

दूसरे आयोजन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा अकादमी में कार्यरत कर्मचारियों का परिवार सहित सम्मान किया जाएगा। डॉ. वोहरा ने बताया कि इस अवसर पर डिलॉयट अमेरिका कम्पनी के सीनियर डायरेक्टर एसपी सिंह तथा आईआईटी दिल्ली के डॉ. संजय धीर हैप्पीनैस एट वर्कप्लेस पर व्याख्यान देंगे। 

19 जनवरी को 'डिग्निट्रीज मीटÓ का आयोजन होगा। इस सम्मेलन में प्रख्यात विद्वानों के साथ एमरजिंग इंडिया प्रोसपेक्ट एंड चैलेंजस फॉर स्कूल एज्युकेशन विषय पर राजनीति, चिकित्सा, व्यवसाय, शिक्षा, कानून व प्रशासनिक क्षेत्रों से जुड़े करीब 100 लोग के समक्ष इस आयोजन में राज्यसभा सांसद व पदम विभूषण डॉ. सोनल मानसिंह, वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी, आईपीएस डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, डिजिटल एम्पावरमेंट दिल्ली के डायरेक्टर ओसामा मंजार, डिलॉयट यूएसए दिल्ली के सीनियर डायरेक्टर एसपी सिंह आदि चर्चा करेंगे।

अकादमी के सीइओ डॉ. पीएस वोहरा ने बताया कि इस व्याख्यान के बाद 25 वर्ष पूर्ण होने पर अकादमी की एक स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। जिसमें बीकानेर की करीब तीनसौ हस्तियों द्वारा दिए गए उद्गार उल्लेखित होंगे। समारोह का मुख्य आकर्षण होगा एल्युमिनी मीट जिसमें 1994 तथा अन्य बैच के 170 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। 

इनके साथ चार एक्सपर्ट गिरनार सॉफ्ट के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर गौरव मेहता, प्रसिद्ध कॉरपोर्ट ट्रेनर सुरेश मनसारमानी, टैक्स टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट ऋषभ सावनसुखा तथा आईआईटी दिल्ली के डॉ. संजय धीर भी उपस्थित होकर 'विश्वस्तर पर भारत के युवाओं को कैसे ले जाया जाएÓ विषय पर व्याख्यान दिया जाएगा।

डॉ. पीएस वोहरा ने बताया कि आयोजन में मशहूर गजल गायक अनिल शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे तथा प्रेमचन्द तोलाराम बाफना चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies