Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नीलम पारीक की कविताओं में आकाश की तलाश से आकाश की प्राप्ति तक की यात्रा - डॉ मदन सैनी

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇
नीलम पारीक की कविताओं में आकाश की तलाश से आकाश की प्राप्ति तक की यात्रा - डॉ मदन सैनी 

बीकानेर ।  जुबली नागरी भण्डार में नरेन्द्रसिंह ऑडिटोरियम में श्रीमती नीलम पारीक के प्रथम काव्य-संग्रह," कहाँ है मेरा आकाश?", का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मदन सैनी जी ने की। मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई शिक्षा विभाग में सहायक निदेशक श्री अरुण शर्मा ने। मंचासीन विभूतियां रहीं... मुकेश व्यास, राजू सोनी, नीलम पारीक को आकाश की तलाश की इजाज़त देने वाले नानूराम बोहरा,  प्रमोद शर्मा।
कुशल मंच सञ्चालन किया मोनिका गौड़ एवम् रामजीवन व्यास ने। पुस्तक पर पत्र वाचन किया प्रमोद शर्मा एवं डॉ कृष्णा आचार्य ने। समीक्षाओं पर आधारित विशेष टिप्पणी प्रस्तुत की गायत्री सुथार ने।
मदन सैनी जी ने समाज में माँ के स्थान की रामायण काल एवं काव्य-संग्रह में वर्णित की तुलना की एवं कवयित्री के आकाश की तलाश से आकाश की प्राप्ति तक के सफ़र की यात्रा का ज़िक्र किया। अरुण शर्मा जी का कहना था कि साहित्य समाज के लिये तो होता है लेकिन जब साहित्य अपने लिये लिखा जाता है तो वह स्वतः समाज के लिये बन ही जाता है। राजू सोनी ने कविताओं को सुहानी की भांति अलग-अलग अनुभूतियों को सावधानी से उठाते हुए उन्हें काव्य रूप में रचे जाने की बात कही।
पारीक समाज एवम् शब्द-श्री संस्थान द्वारा नीलम पारीक को सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष महोदय, मुख्य अतिथि, पत्रवाचक, विशेष टिप्पणी कर्तृ एवम् विशिष्ट अतिथियों को शॉल, स्मृति-चिन्ह एवम् श्रीफल द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में विजेंद्र शर्मा, राजीव गौतम, रवि पुरोहित, राजीव गौतम, रजनी रमण झा, नरसिंह भाटी, शक्ति प्रसन्न बीठू, कृष्ण जाखड़, गिरधारी स्वामी, मनीष गहलोत,सुदेश खत्री, विनोद पारीक, सरस्वती विश्नोई, उषा किरण सोनी, बसन्ती हर्ष, कांता चाडा, अल्पना बोहरा, वीणा गहलोत, सबीना, इला पारीक आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ