6/recent/ticker-posts

स्व भवानी भाई स्मृति संस्थान का गठन, डॉ विजय आचार्य संयोजक

स्व भवानी भाई स्मृति संस्थान का गठन

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

*स्व भवानी भाई स्मृति संस्थान का गठन*
बीकानेर 30/12/18
राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और बीकानेर के पूर्व मेयर स्व.भवानी शंकर शर्मा की प्रथम पुण्य तिथि पर उनके अनुयायियों ने उनकी स्मृति और उनके आदर्शों व सपनों को अक्षुण रखने तथा उन्हें जन जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से स्व.भवानी भाई स्मृति संस्थान का गठन किया है ।  संस्थान का संयोजक सर्वसम्मति से डॉ .विजय आचार्य को घोषित किया गया है ।
संस्थान के संयोजक डॉ.विजय आचार्य ने बताया कि संस्थान पूर्णतया गैर राजनैतिक रूप से कार्य करेगा तथा उसमें समस्त वर्गों के लोगों को शामिल किया जायेगा । शेष कार्यकारिणी शीघ्र घोषित की जायेगी । स्व.भवानी भाई की स्मृति में आगामी दिनो में निरन्तर कार्यक्रम और गतिविधिया होंगी जिसमें प्रमुख रूप से पर्यावरण को संतुलित करने के प्रयास ,बौद्धिक संगोष्ठियां रख कर समसामयिक विषयों पर सेमिनार और परिचर्चा ,गरीब और पिछडे वर्ग के बच्चो को शिक्षा की व्यवस्था करवाना ,असंगठित क्षेत्र के कामगार मजदूर वर्ग के हितों के लिये कार्य ,भवानी भाई के नाम से पार्क ,कॉलोनी और उसमें भवानी भाई की प्रतिमा स्थापित करना ,पत्रकारिता के क्षेत्र में वैचारिक संगोष्ठी और निष्पक्ष पत्रकारिता पर पत्रकार गण  को सम्मानित करना ,खेलकूद और महिला विकास के लिये कार्य ,वृद्ध जन को पेंशन व अन्य सुविधाएँ प्रदान करने के उद्देश्य होंगे ।  धर्म नगर स्थित डॉ.विजय आचार्य के निवास पर स्व भवानी शंकर शर्मा की प्रथम पुण्य पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी तथा  उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार व्यक्त कर उनकी स्मृतियों को याद किया गया । श्रद्धांजलि सभा में डॉ.गोपाल आचार्य ,श्रीमती पूर्णिमा ,रमेश कान्त ,आज्ञा राम ,अजय आचार्य ,राजीव आचार्य ,श्रीमती कान्ता ,मनोज स्वामी ,डॉ आर.एस.व्यास आदि ने विचार व्यक्त किये ।


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. Tһank you for every otheг exceⅼlent article.
    Where else may just anyone get thаt type of indo in suсh an ideal method of wгiting?
    I һave a presentation subseqᥙent week, and
    Iam at the look for such info.

    जवाब देंहटाएं

write views