6/recent/ticker-posts

असपा का कैंडल मार्च 6 अक्टूबर को, बीकानेर के व्यापारियों एवं उद्यमियों ने दिया समर्थन

*खबरों में बीकानेर 🎤*
- कैंडल मार्च को बीकानेर के व्यापारियों एवं उद्यमियों ने दिया समर्थन
बीकानेर। अनारक्षित समाज पार्टी (असपा) की ओर से 6 अक्टूबर की शाम साढ़े छह बजे कैंडल मार्च निकाला जाएगा। असपा के राजस्थान प्रदेष प्रभारी डी.पी. जोषी ने बताया कि कैंडल मार्च कोटगेट से षहीद स्मारक तक निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर की शाम ठीक 7 बजे एक साथ सभी कारोबारी अपनी दुकान के आगे कैंडल जलाकर खड़े हो जाएंगे। इसके बाद कैंडल मार्च के लिए प्रस्थान किया जाएगा। जोशी ने बताया कि  कैंडल मार्च के बैनर का भी विमोचन किया गया। इस मौके पर जिला प्रभारी विनोद भाटी, विधि प्रकोष्ठ के प्रभारी एडवोकेट पंकज जोशी सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे। इस कैंडल मार्च को बीकानेर व्यापारियों एवं उद्यमियों ने भी समर्थन देने की घोषणा की है। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव वीरेन्द्र किराडू ने बताया है कि जातिगत आरक्षण एवं एससी-एसटी एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ असपा के कैंडल मार्च को पूरा सहयोग दिया जाएगा। समर्थन देने वालों में केईएम रोड व्यापार एसोसिएषन के अध्यक्ष प्रेम खंडेलवाल, जैन मार्केट एसोसिएषन के अध्यक्ष के.के. मेहता, खजांची मार्केट एसोसिएषन के अध्यक्ष षिवसिंह चिराणा, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी. पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के संयुक्त सचिव अब्दुल मजीद खोखर, कोषाध्यक्ष नरेष मित्तल व कार्यकारिणी सदस्य ओम जोषी भी षामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ