Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

वजह जानिए : दस सालों से केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कई रातें चांद के साथ क्यों बिताई !

वजह जानिए : दस सालों से केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कई रातें चांद के साथ क्यों बिताई !


गरजत-बरसत सावन आयो रे... तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया


bahubhashi.blogspot.com
11 जुलाई 2025 शुक्रवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

वजह जानिए : दस सालों से केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कई रातें चांद के साथ क्यों बिताई !

उन्होंने बताया कि वे पिछले एक दशक से कई रातें चाँद की रोशनी में बिताकर यह संदेश आमजन तक पहुंचा रहे हैं। 

केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में पलाना में 'एक रात चांद के साथ कार्यक्रम' आयोजित

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने गुरुवार देर रात पलाना में 'एक रात चाँद के साथ' कार्यक्रम में भागीदारी की।
इस अवसर पर मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के पर्यावरण संरक्षण, ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागरूकता और कार्बन एमिशन का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आह्वान है कि जनता ऐसे काम अपने हाथ में लें, जो प्रकृति का संतुलन बनाने रखने में सहायक हो। उन्होंने कहा कि सरकारें इस दिशा में सतत प्रयास करती हैं, लेकिन इनमें जन भागीदारी जरूरी है। उन्होंने बताया कि वे पिछले एक दशक से कई रातें चाँद की रोशनी में बिताकर यह संदेश आमजन तक पहुंचा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने चाँद की रोशनी और सितारो की चमक के बीच मौजूद रहे। 
 मेघवाल ने कहा कि प्रत्येक पूर्णिमा मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसमें गुरु पूर्णिमा का अपना महत्व है। इस दिन सभी अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता अर्पित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह आने वाली पूर्णिमा को भी अधिक से अधिक चंद्रमा के साथ बिताएं। उन्होंने कहा कि चंद्रमा, हमें शीतलता देता है। इससे मन शुद्ध होता है। यह हमारे जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है। इससे हम देश और समाज के लिए अधिक समर्पण के साथ काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्बन एमिशन दूर करने के लिए हमें सामूहिक प्रयासों की जरूरत है। ऐसा करके हम आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण दे सकेंगे।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदू, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, श्याम पंचारिया, चम्पालाल गैदर, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका, कैलाश बिश्नोई, मोहन सुराणा, प्रकाश मेघवाल, किशन गोदारा, अशोक धारणिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments