Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

फूलों सी खिल उठी फूलनाथ जी की बगेची

फूलों सी खिल उठी फूलनाथ जी की बगेची

सावन का पहला सोमवार...🚩 चहुंओर गूंज रही भोलेनाथ की जय जयकार... गरजत-बरसत सावन आयो रे... तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया



bahubhashi.blogspot.com
14 जुलाई 2025 सोमवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

फूलों सी खिल उठी फूलनाथ जी की बगेची

बीकानेर 13/7/25 रविवार 

“भगवान भोलेनाथ की कृपा और टीम ‘आवर फ़ॉर नेशन’ की मेहनत से फूलनाथ जी की बगेची संवर उठी”।  रविवार को ‘टीम आवर फ़ॉर नेशन’ की टीम ने बगेची के जटिल हिस्से — बाउंड्री वॉल के पास जमे हुए कचरे और गंदगी को हटाने का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया। ट्रैक्टर-ट्रॉली भरकर कचरा निकाला।  

मंदिर के पुजारीगण और ट्रस्टीगण इस परिवर्तन को देखकर प्रसन्न हुए। उन्होंने बताया कि अब काफी संख्या में लोग यहाँ पूजा-अर्चना के लिए आने लगे हैं और जगह की सुंदरता व स्वच्छता का आनंद ले रहे हैं।

 टीम ने भगवान शिव की सामूहिक आरती कर आभार व्यक्त किया। नयाशहर थाना एसएचओ विक्रम तिवारी व उनकी टीम ने यहाँ अनुशासन बनाए रखने और किसी भी प्रकार के नशा करने वालों या अनुचित गतिविधियों पर रोक लगाने की जिम्मेदारी ली है।

टीम के संयोजक सीए सुधीश शर्मा ने  सभी का आभार जताते हुए कहा कि — “यह परिवर्तन टीम भावना, सामूहिक प्रयास और सकारात्मक सोच का परिणाम है। जब समाज जागता है, तो हर स्थान देवस्थान बन सकता है।”

 सफाई व सेवा गतिविधि में शामिल हुए ये
 —
सीए सुधीश शर्मा, सुशील यादव, बसंत, वंदना शर्मा, कपिला शर्मा, सीए वसीम राजा, डॉ विशाल मलिक, डॉ फ़ारूक़, रमेश उपाध्याय, गजेंद्र सरीन, भवानी सिंह राजपुरोहित, मानक व्यास, शक्ति सिंह, मनोज सोनी, शनिला ख़ान, सुरभि शर्मा, मनोज मुंधरा, चौरू लाल सुथार, देवी लाल, राजकुमार पारीक, प्रभुदयाल, विजय मुंधरा, मदन मुंधरा सहित कई स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

टीम अगले रविवार से किसी नए स्थान पर स्वच्छता अभियान चलाएगी।






https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments