यादें बिनाका गीत माला की
bahubhashi.blogspot.com
4 जून 2025 बुधवार
खबरों में बीकानेर
यादें बिनाका गीत माला की
अमन कला केंद्र द्वारा मंगलवार को टाउन हॉल में हिंदी सिनेमा के महान शो मेन राज कपूर की पुण्यतिथि गीतकार राजेंद्र कृष्ण एनाउंसर अमीन सयानी की स्मृति में कार्यक्रम यादें बिनाका गीत माला की आयोजित किया गया। संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि मुख्य अतिथि एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम व श्री मति शशि चुग थीं । अध्यक्षता सुमन छाजेड व एस डी नागल ने की । विशिष्ट अतिथि डॉ प्रवीण चतुर्वेदी दिनेश कुमार मोदी डॉ हिमांशु दाधीच डॉ दिनेश शर्मा डॉ हरमीत सिंह मो सदीक चौहान सैय्यद अख्तर अली समुद्र सिंह राठौड़ शिव लाल तेजी संजीव एरन एम आर कुकरेजा थे ।अनवर अजमेरी ने बताया कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार सिराजू दिन खोखर एम रफीक कादरी ख्वाजा हसन कादरी अशोक सोनी जसमतिया गोपिका सोनी दीप माला डॉ तपस्या चतुर्वेदी कैलाश खरखोदिया डॉ रेशमा वर्मा एस डी नागल राजेश अरोड़ा दीपक खत्री प्रदीप खत्री संजीव एरन राजेंद्र बोथरा दिनेश दिवाकर अपूर्वा एरन एम आर कुकरेजा समुद्र सिंह राठौड़ अनवर अजमेरी डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ हिमांशु दाधीच डॉ दिनेश शर्मा सहित अन्य गायक कलाकारो ने उनकी स्मृति में रंगारंग फिल्मी गीत प्रस्तुत किए ।संचालन एम रफीक कादरी ने किया।


जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views