धूमावती जयंती पर हुआ माताओं का पूजन
bahubhashi.blogspot.com
4 जून 2025 बुधवार
खबरों में बीकानेर
धूमावती जयंती पर हुआ माताओं का पूजन
श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज धूमावती जयंती के अवसर पर संस्थापक पंडित घनश्याम आचार्य के सान्निध्य में धूमावती माताओं का पूजन कर आशीर्वाद लिया।
सचिव भंवरलाल चांडक ने बताया कि इस अवसर पर माताओं को शर्बत की बोतलें, रसगुल्ले, चीनी के लड्डू एवं 100 रुपये राशि प्रदान की गई । धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट गरीबी रेखा से नीचे की जरूरतमंद 100 धूमावती माताओं को हर तीन माह से 1500 रुपये व दैनिक आवश्यकताओं की सामग्री प्रदान करता है ताकि माताएं अपना निजी खर्च करने में सक्षम हो सके । इस अवसर पर भंवरलाल चांडक, सेवाराम सोनी, दाऊलाल खुड़िया, राधेश्याम पंचारिया, हरबंस अरोड़ा, सुशील आचार्य, आकाश पुरी, नरेंद्र स्वामी, अनिल शर्मा, गोपीकिशन सैन, अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित हुए ।


जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025




0 Comments
write views