Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

राजस्थान : नए बिशप जॉन करवा लो का अभिनंदन




खबरों में बीकानेर 

राजस्थान : नए बिशप जॉन करवा लो का अभिनंदन 












https://khabaronme.wordpress.com/breaking

राजस्थान : नए बिशप जॉन करवा लो का अभिनंदन 

अजमेर ईसाई धर्म प्रांत के नए बिशप फादर जॉन करवा लो का सर्व धर्म मैत्री संघ अजमेर के द्वारा अभिनंदन किया गया अध्यक्ष प्रकाश जैन ने बताया कि पुष्कर चित्रकूट धाम के संत श्री पाठक जी महाराज दरगाह दीवान साहब के पुत्र नासिर भाई सरदार दिलीप सिंह छाबड़ा भंते जी सिस्टर अनुषा फॉर फादर कॉसमॉस के द्वारा फादर जॉन करवालो को साफा, शॉल, बुके व मोतियों की माला पहनाकर अभिनंदन किया गया । स्मृति चिन्ह के रूप में अध्यक्ष प्रकाश जैन , समस्त धर्म गुरुओं के साथ समस्त विश्व के कल्याण की मंगल भावना की गई । इस अवसर पर डॉ लाल थदानी वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ , सूरज गुर्जर, प्रेम प्रकाश और डा. भारत छबलानी विक्रम सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में आए हुए दूसरे प्रांत के बिशप व फादर्स को भी दुपट्टा पहनाकर कर अभिनंदन किया गया ।

Post a Comment

0 Comments