राजस्थान : सभी जिलों में हवाई हमलों से बचने का होगा अभ्यास, 7 मई को ड्रिल में सामने आई खामियां दूर करेंगे
bahubhashi.blogspot.com
28 मई 2025 बुधवार
खबरों में बीकानेर
राजस्थान : सभी जिलों में हवाई हमलों से बचने का होगा अभ्यास, 7 मई को ड्रिल में सामने आई खामियां दूर करेंगे
Internet media 🙏
जयपुर 28 मई 2025 बुधवार
राजस्थान के सभी जिलों में गुरुवार 29 मई को हवाई हमले से बचाव का अभ्यास यानी मॉक ड्रिल की जाएगी। आपातकालीन व्यवस्थाओं को भी परखा जाएगा।
इस आशय का गृह विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है। सिविल डिफेंस ने मॉक ड्रिल की तैयारियां शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि 7 मई की मॉक ड्रिल में खामियां रह गई थी, इसलिए नए सिरे से मॉक ड्रिल करवाई जा रही है।
इससे पहले 7 मई को भी राजस्थान में हवाई हमलों से बचने के लिए सभी जिलों में मॉक ड्रिल की गई थी और हवाई हमलों की चेतावनी के सायरन बजाकर लोगों को आगाह किया गया था।
सीएम की सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों से वीसी के जरिए चर्चा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीसी के जरिए सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों से चर्चा की। केंद्र सरकार के मॉक ड्रिल के निर्देशों के बाद सीएम की सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों से चर्चा को अहम माना जा रहा है।


जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025



0 Comments
write views