Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सिंधी समाज के निःशुल्क बाल संस्कार शिविर 2025 का हुआ समापन




bahubhashi.blogspot.com 
 28 मई 2025 बुधवार  
 खबरों में बीकानेर 

भारतीय सिंधु सभा बीकानेर दिनांक 28.05.2025 बुधवार

सिंधी समाज के निःशुल्क बाल संस्कार शिविर 2025 का हुआ समापन

भारतीय सिंधु सभा महानगर बीकानेर व भारतीय सिंधु सेवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में अमरलाल मंदिर ट्रस्ट रथखाना स्थित झूलेलाल मंदिर में आयोजित सिंधी बाल संस्कार शिविर 2025 का समापन किया गया।
अध्यक्षता टीकम पारवानी ने की। 


मुख्य अतिथि पीताम्बर सोनी व 
विशिष्ट अतिथि दौलत हरवानी, प्रेम मामनानी, अशोक ठकवानी व माया मनसुखानी रहे। 
ईष्ट देव झूलेलाल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन अशोक खत्री, राजेश केशवानी, सोनिया चंदानी, भारती चंदानी, कमलेश खत्री व प्रीति हरवानी ने किया।
महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने बताया कि विगत एक सप्ताह से चल रहे निःशुल्क सिंधी बाल संस्कार शिविर बच्चों को सिंधी भाषा, साहित्य, संस्कृति, खान-पान, रीति-रिवाज, सिंधी पर्व आदि का ज्ञान करवाया गया। नीता सामनानी सिंधी शिक्षक नीतू मनसुखानी ने क्राफ्ट, वर्षा रामनानी ने मेंहदी, सुरेश केशवानी ने खेल प्रशिक्षक के रूप में कार्य किया। अशोक ठकवानी ने बच्चो को नवाचार के माध्यम से सिंधी भाषा व वस्तुओं के नामों का ज्ञान कराया।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र, उपहार अल्पाहार रूपी प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर शिविर के शिक्षक व प्रशिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आज का विशेष आकर्षण बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रही। आज के कार्यक्रम का कवरेज लोकश मनसुखानी व के. कुमार आहुजा ने किया ।
कविता गोरवानी, शमां बुधानी, कमला गोरवानी, धानी सुखवानी, गीता गोरवानी, कांता केशवानी, लक्ष्मी तौलानी, सुहाना मौलानी, दिया गौरवानी, लता बालानी व संजना हरवानी ने अपनी उपस्थिति दी।








https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments