Type Here to Get Search Results !

पालनहार योजना के लाभार्थियों को करवाना होगा पंजीयन



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________

पालनहार योजना के लाभार्थियों को करवाना होगा पंजीयन

बीकानेर, 12 जुलाई। पालनहार योजना के तहत शैक्षणिक सत्र-2023-24 के लिए जिले में लाभांवित हो रहे कुल 13 हजार 568 बच्चों का वार्षिक सत्यापन किया जाना है।


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी.पंवार ने बताया कि अब तक 12 हजार 917 का वार्षिक सत्यापन किया जा चुका है तथा 651 लाभार्थियों का वार्षिक सत्यापन शेष है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत बच्चों का वार्षिक सत्यापन किया जाना अनिवार्य है। 
संयुक्त निदेशक एल.डी.पंवार ने बताया कि शाला दर्पण पोर्टल पर आधार नम्बर अपडेट किये गये बच्चों का शाला दर्पण से स्वतः वार्षिक सत्यापन हो जायेगा। उन्हें अलग से सत्यापन करवाने की आवष्यकता नहीं है। जिन बच्चों के आधार नम्बर शाला दर्पण पर अपडेट नहीं है, उनके आधार नम्बर शाला दर्पण पर अपडेट करवाये जाने है। इसके अतिरिक्त एसजेएडी पालनहार स्कीम एप के माध्यम से फेस रिकग्निशिन प्रक्रिया के द्वारा शेष रहे पालनहारों, बच्चों का सत्यापन एवं नवीनीकरण करवाया जा सकता है। जिन पालनहारों एवं बच्चों का वेबसर्विस तथा एप के माध्यम से वार्षिक भौतिक सत्यापन अथवा नवीनीकरण नहीं किया गया है, ऐसे पालनहारों एवं बच्चों का पृथक से ई-मित्र कियोस्क केन्द्र पर अध्ययनरत प्रमाण पत्र अपलोड कर अथवा विभाग के संबंधित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में जाकर वार्षिक भौतक सत्यापन करवाये जाने का प्रावधान है।
 पालनहार योजना के तहत 0 से 6 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं को 750 रुपये प्रतिमाह (अनाथ श्रेणी में 1 हजार 500 रुपए प्रतिमाह), 6 से 18 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं को 1 हजार 500 रुपए प्रतिमाह (अनाथ श्रेणी में 2 हजार 500 रुपए प्रतिमाह) एवं 2 हजार रुपये वार्षिक अतिरिक्त एकमुश्त देय (विधवा एवं नाता पालनहार में देय नही) है।


 





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies