Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

राजस्थान : सीनियर आईएएस टी. रविकांत को मुख्‍यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया मंत्रियों की शपथ के बाद अन्य पदों पर भी होंगे नए अधिकारी !








💃











👉


राजस्थान : सीनियर आईएएस टी. रविकांत को मुख्‍यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया 

मंत्रियों की शपथ के बाद अन्य पदों पर भी होंगे नए अधिकारी ! 

जयपुर 
राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ लेने के साथ ही ब्‍यूरोक्रेसी में बदलाव शुरू हो गया है। सीनियर आईएएस टी. रविकांत को मुख्‍यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वे वर्तमान में चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव हैं। नए पद के साथ वे पुराना काम भी देखते रहेंगे।


इसी तरह आनंद को सचिव और सौम्या झा को संयुक्त सचिव बनाया गया है। ये दोनों अधिकारी भी अपने वर्तमान पद के साथ सीएम का भी काम देखेंगी।

 कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेशों में तीनों को अस्थाई तौर पर इस पद पर लगाया गया है।

 इसके साथ ही अन्‍य पदों पर भी बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। मंत्रियों की शपथ के बाद विभागों के अतिरिक्त और प्रमुख सचिवों में भी बदलाव होगा।


Post a Comment

0 Comments