Type Here to Get Search Results !

28 दिनों से अनशन जारी, अनशनकारी की हुई तबीयत खराब













--


...






औरों से हटकर
सबसे मिलकर

Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information

© खबरों में बीकानेर 

https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999

*खबरों में...*🌐


🖍️

--



28 दिनों से अनशन जारी, अनशनकारी की हुई तबीयत खराब
बीकानेर। ईसीबी कार्मिकों की ज्वाइनिंग को लेकर जिला कलक्ट्रेट के समक्ष विगत 28 दिनों से आमरण अनशन जारी है। पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि आमरण अनशन पर बैठे ओम सिंह की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब अनशन पर मगाराम सियाग, हरिशंकर सियाग, रामदेव गोदारा, हरिराम गोदारा एवं मूलचन्द मेघवाल डटे हुए हैं। भाजपा के टेकचंद यादव ने बताया कि होली हो या कोई भी त्योहार जब तक कार्मिकों को ज्वाइनिंग नहीं मिलती अनशन बरकरार रहेगा। यादव ने बताया कि अनशन की गूंज विधानसभा तक पहुंच चुकी है, दो बार विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने ईसीबी कार्मिकों की ज्वाइनिंग के मामले को सदन में उठाया। हाईकोर्ट ने भी कॉलेज प्रशासन को 20 मार्च तक रिपोर्टिंग के आदेश दिए हैं। आज अनशन स्थल पर भाजयुमो देहात अध्यक्ष जसराज सींवर, कुलदीप यादव, रमेश भाटी, पवन महनोत, आदर्श शर्मा, अजीत सिंह चारण, गौरीशंकर देवड़ा, शंभु गहलोत, गणेश जाजड़ा, आनन्द सोनी, कैलाश पारीक, मनोज पडि़हार, गौरीशंकर देवड़ा, मोहम्मद ताहिर, मधुसूदन शर्मा, मालचंद जोशी, शंकरसिंह राजपुरोहित, ओम राजपुरोहित, जितेन्द्र सिंह भाटी, तेजाराम राव, श्रवण चौधरी आदि उपस्थित रहे।




फागणिया फुटबॉल में द्रौपदी मरमु, गौतम अडाणी,नरेंद्र मोदी, योगी ,बागेश्वर बाबा,आलिया, दीपिका पादुकोण ने दिखाया दमखम


धरणीधर खेल मैदान में आयोजित 22 वे फागणियां फुटबॉल मैच में द्रौपदी मरमु ,नरेंद्र मोदी, गौतम अडाणी, ,वसुंधरा राजे,बागेश्वर बाबा,आलिया भट्ट ,दीपिका पादुकोण,शंकर भगवान,हनुमानजी,श्रीकृष्ण भगवान,देवी-देवता, तथा अनेकानेक लोगों ने भाग लेकर बीकानेर में आयोजित इस मैच को रोमांचक बना दिया। बड़ी संख्या में महिलाओं सहित हजारों लोगों ने मैच का आनन्द लिया।


आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि इस अनूठे फुटबॉल मैच में स्वांग बनी महिलाओं की टीम थी वसुंधरा राजे की महिला टीम ने पुरूष बने स्वांग की महादेव के नेतृत्व की टीम को को 3-2 से हराकर विजय प्राप्त की।


अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा ने बताया कि आज के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ,पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कन्हैया लाल कल्ला, श्री महेश शर्मा- चेयरमैन स्थाई लोक अदालत पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश,सी.ओ. सिटी दीप चंद ,हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय संयोजक जेठानंद व्यास ,वरिष्ठ भाजपा नेता गोकुल जोशी, डॉ जितेंद्र आचार्य,कांग्रेस महासचिव आनंद जोशी, पार्षद किशोर आचार्य थे । मैच के प्रारंभ में अतिथियों ने स्वांग बनी पुरुषों और महिलाओं की टीमों से परिचय प्राप्त किया।




अतिथियो ने दोनो टीमों के स्वांग बन कर खेलने आये खिलाड़ियों को स्वरूप खिलौना कार प्रदान ई।


अतिथियों का स्वागत कन्हैयालाल रंगा, सीताराम कच्छावा, गोपाल हर्ष, दुर्गाशंकर आचार्य, श्रीरतन तम्बोली, किशोर आचार्य, अशोक सोनी,विनोद महात्मा,सत्यनारायण व्यास ने किया।


कार्यक्रम का संचालन एवं आंखो देखा हाल गणेश कलवाणी तथा कपिल हर्ष द्वारा किया गया।

कार्यक्रम ने निम्न ने स्वांग बनकर मैच को सफल बनाने में सहयोग किया- कन्हैया लाल रंगा -टाइगर ,सीताराम कच्छावा -गौतम अडाणी , ,रामरतन रंगा-उदय व्यास -शिव जी ,बलदेव भादाणी -नरेंद्र मोदी ,अशोक सोनी -योगी आदित्यनाथ, शिवकुमार रंगा- कैटरीना ,शिवरतन गंगा -जाटनी ,श्री रतन तम्बोली-बागेश्वर बाबा, योगेश्वर- द्रौपदी मुरमू ,विनोद महात्मा- मलिंगा ,रमण बिहारी जोशी -कृष्णा ,सौरभ मारू -आलिया भट्ट ,महेश भोजक-बहरूपिया,युवराज- जेठालाल ,चंद्रपाल- जाट ,प्रभु दयाल ओझा रवीना टंडन जीवेश -तात्या टोपे, विजय सोनी- फौजी, गौतम पुरोहित -राजस्थानी हीरो ,संतोष पुरोहित -राजस्थानी गौतम ओझा -हैकर ,उज्जवल- नोरा फतेही ,बटुक-डाकू मंगल सिंह ,धनंजय- चार्ली चैपलिन , दिशा रंगा-छोटा महादेव, शिव चुरा मिस इंडिया, गोपाल दास हर्ष -मैडम, उमेश व्यास -शेख, विष्णु स्वामी -चौधरी जी ,रवि ओझा मिस बीकाणा,लक्ष्मण मिस राजस्थान, योगराज -सपना चौधरी ,रमण बिहारी जोशी -श्रीकृष्ण, मारुति पुरोहित फौजी
भवदीय
सीताराम कच्छावा
सचिव 


 --


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies