Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सैय्यद कमाल शाह - बालक शाह पीर बाबा का चार दिवसीय उर्स झण्डे की रस्म के साथ प्रारंभ





✳️


✴️


🔆












*खबरों में बीकानेर*

✍️

सैय्यद कमाल शाह - बालक शाह पीर बाबा का चार दिवसीय उर्स झण्डे की रस्म के साथ प्रारंभ


    बीकानेर 9 दिसंबर ।  सैय्यद कमाल शाह - बालक शाह पीर बाबा का उर्स  शुक्रवार की शाम मदार चोक, मोहल्ला चूनगरान में झंडे की रस्म के साथ शुरू हुआ । चार दिवसीय उर्स  के तहत कुरानखानी, मिलादखानी, चादरखानी, देग के कार्यक्रम होंगे ।


    दरगाह इंतजामिया कमेटी के सदर हाजी अहमद हसन कादरी ने बताया कि उर्स का आगाज शुक्रवार की शाम झंडे की रस्म से हुआ । कार्यक्रम में दरगाह हजरत महबूब बख्श चिश्ती (रह) के सज्जादानशीन पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती ने उर्स का झंडा चढ़ाकर उर्स का शुभारंभ किया और मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआ की । 


कार्यक्रम में दरगाह इंतजामिया कमेटी के अली मोहम्मद चिश्ती, आशिक मोहम्मद, हाजी मौला बख्श, शब्बीर अहमद सहित गणमान्य शामिल थे ।

 रात को गुसल की रस्म के बाद सलातो सलाम पेश किया गया । जिसमे अली मोहम्मद चिश्ती एंड पार्टी, अकील- फैजान मिलाद पार्टी ने सलाम पेश किया । कादरी ने बताया कि शनिवार को चादर की रस्म होगी । प्रतिदिन कुरानखानी, मिलादखानी होगी । 

सोमवार की शाम कुल की रस्म के साथ उर्स मुबारक संपन्न होंगे । उर्स के दौरान राष्ट्रीय एकता अभियान के प्रदेशाध्यक्ष हाफिज फरमान अली, इफ्तेखार अहमद, इंतजामिया कमेटी की ओर से देगें चढ़ाई जाएगी । 








Post a Comment

0 Comments