Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एक शाम पांच फन कारों के नाम कार्यक्रम 15 दिसंबर को





✳️


✴️


🔆












*खबरों में बीकानेर*

✍️

एक शाम पांच फन कारों के नाम कार्यक्रम 15 दिसंबर को 

बीकानेर 
अमन कला केंद्र द्वारा 15 दिसंबर को टाउन हॉल में शाम 5:00 बजे एक शाम पांच फन कारों के नाम आयोजित किया जाएगा। संस्था से जुड़े सिराजुद्दीन खोखर ने बताया की बीकानेर के जाने पहचाने गायक कलाकार अनवर अजमेरी एम रफीक कादरी अहमद हारून कादरी ख्वाजा हसन कादरी व ललित शर्मा द्वारा फिल्मी गीतों का कार्यक्रम एक शाम पांच फन कारों के नाम मे एकल और डुएट गीतों की प्रस्तुतियां होगी। 

इन पांच गायक कलाकारो के साथ डुएट गीत बीकानेर की महिला गायक कलाकार गोपीका सोनी दीपिका प्रजापत सुमन पवार मान्या सारस्वत का सहयोग रहेगा। 

कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी करेंगे।  इस कार्यक्रम में बीकानेर के संगीत प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है। 










Post a Comment

0 Comments