Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

दावते वलीमा परवान पर नागौरी तेली समाज के सामूहिक विवाह 2022


खबरों में बीकानेर



👇












औरों से हटकर सबसे मिलकर


✍️

दावते वलीमा परवान पर 
नागौरी तेली समाज के सामूहिक विवाह 2022

नागौरी तेली समाज के सामूहिक विवाह 2022 के लिए दूल्हा दुल्हन के परिवारों को पूरे देश भर से राजनेताओं व मुस्लिम समाज के विशिष्ट जनों द्वारा बधाई संदेश मिलने का सिलसिला जारी है। 

समाज के मोहल्ले व भवनों में अभी इस्लामिक रीति व पैगंबर के आदेश अनुसार दावते वलीमा का कार्यक्रम परवान पर है। 
जो करीब 10 दिन तक चलेगा। सामूहिक विवाह कमेटी ने लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की थी इस खाने की व्यवस्था में समाज के युवाओं की कमेटियां पिछले एक माह से इस आयोजन को सफल बनाने में जुटी थी। 

नागोरी तेली समाज के शहरी क्षेत्र के अलावा रूण ,फलोदी व अन्य जगह से कार्यकर्ताओ ने सेवा भाव की मिसाल कायम की। 

 समाज के युवाओं ने सम्मेलन को कामयाब बनाने में अपनी भूमिका निभाई इंतजामिया कमेटी ने तन मन धन से सहयोग देने वाले सभी जनों का धन्यवाद किया। 


Post a Comment

0 Comments