Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विरमा का सहारा बनी राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना virma ka sahara

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*








 















✍🏻

विरमा का सहारा बनी राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना
नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह आयोजित
224 कार्यों की स्वीकृतियां जारी
स्वरोजगार के लिए ऋण के आवेदन
बीकानेर, 6 दिसंबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान ने रासीसर बड़ा बास निवासी विरमा देवी को संबल दिया। विरमादेवी के पति रामलाल की मृत्यु सुरधना पड़िहारान की रोही में स्वयं के खेत में बनी पानी की डिग्गी में पैर फिसलने से डूबने के कारण हो गई। इस घटना ने विरमा को तोड़कर रख दिया। उसका जीवन अंधकारमय हो गया। ऐसे दौर में कृषि विपणन विभाग द्वारा संचालित राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना ने उसे संबल दिया। योजना के प्रावधान के तहत 2 लाख रुपये की सहायता राशि का चैक सचिव कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) के माध्यम से विरमा को सोमवार को आयोजित शिविर के दौरान दिया गया। यह चेक उपखंड अधिकारी तथा शिविर प्रभारी अशोक कुमार बिश्नोई ने प्रदान किया। बुरे दौर में यह सहायता पाकर विरमा ने सरकार का आभार जताया।
*नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह आयोजित*
बीकानेर, 6 दिसम्बर। 59वां नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह सोमवार को सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) एवं उप नियत्रक, नागरिक सुरक्षा सविना विश्नोई की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पूल गैराज में मनाया गया। बिश्नोई ने ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित विभिन्न विशिष्ठजनों के बधाई संदेशों का वाचन किया। इस दौरान आतंकवादी घटना के दौरान खोज एवं बचाव, मेडिकल सहायता आदि के सफल डेमो का प्रदर्शन किया गया। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न आपदाओं, स्वच्छ भारत के सम्बन्ध में जागरुकता के साथ कोविड-19 महामारी से बचाव, उपाय एवं सुरक्षा सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
       उप नियंत्रक ने नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों द्वारा कोविड-19 में किए गए कार्याें एवं आमजन को जागरुक करने, युद्ध एवं आपदा की परिस्थितियों में जान-माल की सुरक्षा को देश सेवा बताया एवं नागरिक सुरक्षा सदस्यों द्वारा विभिन्न आपदाओं में किए गए कार्यों की सराहना की। नागरिक सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया। उपनिरीक्षक नन्दराम यादव ने आभार जताया।
*मनरेगा के तहत 9 पंचायत समितियों में 2 हजार 140.92 लाख के 224 कार्यों की स्वीकृतियां जारी*
बीकानेर, 6 दिसम्बर। महात्मा गांधी नरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा सिक्योर सॉफ्ट/ऑफ लाईन के माध्यम से 9 नवंबर से 5 दिसम्बर तक जिले की 9 पंचायत समितियों में 2140.92 लाख रुपये के 224 कार्यों की स्वीकृतियां जारी की गई हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि पंचायत समिति खाजूवाला में 186.80 लाख रुपये के 30, बीकानेर में 78.20 लाख रुपये के 4, बज्जू खालसा में 291.97 लाख के 15, कोलायत में 182.29 लाख के 15, पांचू में 145.79 लाख के 34, पूगल में 226.62 लाख के 50, श्रीडूंगरगढ़ में 181.45 लाख के 24, नोखा में 744.79 लाख के 48 तथा लूनकरनसर में 103.01 लाख रुपये के 4 कार्यों की स्वीकृतियां जारी की गई हैं। जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पंचायत समिति बीकानेर में 407 कार्य, श्रीडूंगरगढ़ में 739, कोलायत में 449, लूणकरणसर में 416, नोखा में 518, खाजूवाला में 581, पांचू में 311, पूगल में 618 तथा बज्जू खालसा में 487 कार्यों सहित कुल 4 हजार 526 कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् बीकानेर ओमप्रकाश ने बताया कि जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रोजगार एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकास की आवश्कताओं के मद्देनजर विकास अधिकारियों के माध्यम से और कार्यो के प्रस्ताव मंगवाये जा रहे हैं, जिससे कि जरूरत के अनुसार अधिकाधिक स्वीकृतियां जारी की जा सकें।
*विभिन्न योजनाओं में स्वरोजगार के लिए ऋण के आवेदन आमंत्रित’*
बीकानेर,6 दिसंबर। राजस्थान अनुसूचित जाति, जन जाति वित एवम् विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओ मे ऋण देने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। इसके लिए 31 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।
अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक एल डी पंवार ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कर्मचारी, अन्य पिछड़ा वर्ग एवम् विशेष योग्यजन वर्ग के व्यक्तियों से आवेदन मांगे गए हैं। सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के महिला समृद्धि योजना एवं लघु साख वित्त योजना हेतु 0.60 लाख, लघु व्यवसाय ग्रामीण योजना 0.50 लाख, महिला अधिकारिता योजना एवं लधु व्यवसाय शहरी योजना हेतु 1 लाख, ऑटो रिक्शा सवारी योजना 3 लाख, जीप टैक्सी, शिफ्ट डिजाइर, एक्सेंट, इसी प्रकार के अन्य सभी वाहन हेतु 10 लाख, शिक्षा ऋण (हेतु 10 लाख(कोर्स अनुसार) ,इलेक्ट्रिक बैटरी चालक रिक्शा हेतु 1.5 लाख, ट्रैक्टर मय ट्रोली हेतु 7 लाख, कृषि आधारित लघु व्यवसाय योजना (सोलर लाईट एवं कृषि कार्य) हेतु 5 लाख एवं बकरी पालन हेतु 0.20 लाख के ऋण हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। प्रार्थी की आय शहरी क्षेत्र में 60,120 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 54,300 रुपए वार्षिक होने पर दस हजार रुपए तक अनुदान देय है। ’राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम’ के अन्तर्गत महिला समृद्धि/लघु साख वित्त/महिला किसान/शिल्प समृद्धि/लघु व्यवसाय ग्रामीण योजना हेतु 0.50 लाख, लघु व्यवसाय शहरी योजना हेतु 1.00 लाख, लघु व्यवसाय योजना 5.00 लाख, कृषि आधारित लघु व्यवसाय योजना (सोलर लाईट एवं कृषि कार्य) हेतु 5 लाख, जीप टैक्सी ( कोटेशन के अनुसार ) हेतु 10 लाख तक इसी प्रकार के अन्य सभी वाहन , डेयरी योजना 2 लाख, ऑटो रिक्शा सवारी योजना 3 लाख, इलेक्ट्रीक बैटरी चालक रिक्शा हेतु 1.5 लाख, ट्रैक्टर मय ट्रोली हेतु 7 लाख एवं बकरी पालन हेतु 0.20 लाख के ऋण हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। इसके लिए प्रार्थी की आय शहरी क्षेत्र में 60,120 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 54,300 तक 10,000 रुपए अनुदान देय होगा ।
पवार ने बताया कि ’राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम के अन्तर्गत’ ईलेक्ट्रीक बैटरी चालक रिक्शा हेतु 1.5 लाख, ऑटो रिक्शा सवारी योजना 3 लाख, ट्रैक्टर मय ट्रोली हेतु 7 लाख, जीप टैक्सी,शिफ्ट डिजाइर,एक्सेंट,इसी प्रकार के अन्य सभी वाहन हेतु 10 लाख एवं कृषि आधारित लघु व्यवसाय योजना (सोलर लाईट एवं कृषि कार्य) हेतु 5 लाख के ऋण हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। इन योजनाओं में प्रार्थी की आय शहरी क्षेत्र में 60,120 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 54,300 तक 10,000 रुपए अनुदान देय होगा। ’राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वित्त एवं विकास निगम के अन्तर्गत’ वार्षिक आय 1.50 लाख तक छोटे व्यवसाय, कारीगर,व्यावसायिक संगठन योजना हेतु 0.80 लाख, न्यू स्वर्णिमा योजना (महिलाओं के लिए) हेतु ऋण 0.80 लाख, लघु वित्त (माइक्रो फाइनेंस) योजना हेतु 0.50 लाख, महिला समद्धि योजना (महिलाओं के लिए) हेतु ऋण 0.60 लाख,लघु ऋण व्यक्तिगत योजना हेतु 0.60 लाख के ऋण एवं वार्षिक आय 1.50 लाख से 3 लाख तक छोटे व्यवसाय, कारीगर व्यावसायिक संगठन योजना हेतु 1 लाख, न्यू स्वर्णिमा योजना (महिलाओं के लिए) हेतु ऋण 1.00 लाख, महिला समद्धि योजना (महिलाओं के लिए) हेतु ऋण 0.80 लाख,ं लघु ऋण व्यक्तिगत योजना हेतु 0.80 लाख के ऋण हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। इसी प्रकार ’राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम’ के अन्तर्गत ऋण हेतु दिव्यांगजन स्वावलम्बन योजना में ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। योजना में 50,000 रुपए अनुदान देय है।
          उन्होंने बताया कि ऋण लेने के इच्छुक आवेदक द्वारा अपनी स्वंय की एसएसओ आईडी के माध्यम से वेब पोर्टल अनुजा निगम पर स्वंय एवं ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। आवेदक द्वारा ऑनलाईन ऋण आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वार्षिक आय प्रमाण पत्र,बी.पी.एल, किसी भी बैंक से ऋण नहीं होने का स्वयं के द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र एवं विशेष योग्यजन हेतु विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र स्कैन कर संलग्न करने होंगे। आवेदक द्वारा जन आधार से स्वयं का बैंक खाता लिंक होना भी अनिवार्य है।
-------









C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments