Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बाबा साहेब ने दिया समानता का अधिकार : महावीर रांका samanta adhikar ranka

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*








 















✍🏻

बाबा साहेब ने दिया समानता का अधिकार : महावीर रांका




बीकानेर। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रदेश सहसंयोजक रांका ने कहा कि बाबा साहेब ने हर व्यक्ति को समानता का अधिकार प्रदान किया। समाज सुधारक के रूप में वे अमर रहेंगे। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में राजेंद्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, मोहम्मद ताहिर, तेजाराम राव, शंभु गहलोत, घनश्याम रामावत, रमेश सैनी, महेंद्र रामावत, नवरत्न सिसोदिया व शिवशंकर मारु उपस्थित रहे।





C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments