Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गड़ियाला में खेल मैदान के लिए भूमि का हुआ आवंटन khel bhumi

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*








 















✍🏻

गड़ियाला में खेल मैदान के लिए भूमि का हुआ आवंटन

कोलायत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गड़ियाला में शिविर आयोजित 
*खेल मैदान के लिए भूमि का हुआ आवंटन*
बीकानेर,6 दिसंबर। प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत सोमवार को कोलायत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गड़ियाला में शिविर आयोजित हुआ।
 एसडीएम कोलायत एवं शिविर प्रभारी प्रदीप कुमार चाहर ने बताया कि शिविर के दौरान उपनिवेशन विभाग के अंतर्गत नामांतरण के बासठ, खाता शुद्धिकरण के तीस,खाता विभाजन के दो,खाता तरमीम के दस,श्मशान भूमि के लिए दस आवेदन प्राप्त हुए। वही खेल मैदान के लिए 7.14 बीघा भूमि का आवंटन हुआ। उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग के द्वारा 225 लोगों को पट्टे जारी किए गया। शिविर के अंतर्गत पेंशन, जाति प्रमाण पत्र,मूलनिवासी, जन्म प्रमाण पत्र के 223, खाता विभाजन के एक,रास्ता प्रस्तावन का एक आवेदन प्राप्त हुआ। शिविर के दौरान पूर्व सरपंच झंवर लाल सेठिया,उपायुक्त उपनिवेशन कन्हैयालाल सोनगरा,विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, उपनिवेशन तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़, अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बीका,ग्राम पंचायत गडियाला के सरपंच रामेश्वरलाल,पंचायत समिति सदस्य मोहनदान आदि मौजूद रहे।





C P MEDIA







Post a Comment

0 Comments