Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : हत्या के मामले में महिला आरोपी गिरफ्तार bikaner police news

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*








 















✍🏻

बीकानेर : हत्या के मामले में महिला आरोपी गिरफ्तार 

बीकानेर 
थाना क्षेत्र के गावं जामसर में आवासीय प्लाट(भुखण्ड) के विवाद को लेकर इन्साफ अली निवासी जामसर व गुलाम रसूल साह निवासी जामसर के पक्षो मे पूर्व से प्लाट की बात को लेकर न्यायालय मे वाद चल रहा था। दिनांक 20.10.2021 को प्लाट पर कब्जा को लेकर दोनो पक्षो मे झगडा हुआ, जिसमे दोनो पक्षो के चोटे लगी थी। मोहम्मद उस्मान पुत्र गुलाम रसुल के सिर मे गंभीर चोटे लगी जिनको इलाज हेतु पीबीएम अस्पताल मे दाखिल करवाया गया था। व दोनो पक्षो की ओर से प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान पवन कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जामसर द्वारा किया जा रहा है। दिनांक 21.10.2021 को दोराने ईलाज मोहम्मद उस्मान पुत्र गुलाम रसुल की मौत हो गई। जिस पर मोहम्मद उस्मान द्वारा दर्ज प्रकरण मे हत्या की धारा जोडी गई। उक्त प्रकरण मे दिनांक 22.10.2021 को मुख्य आरोपी इन्साफ अली पुत्र मोहब्बत अली जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासी जामसर पुलिस थाना जामसर को गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान जेसी करवाया जा चुका है। अनुसंधान से पाया गया कि उक्त प्रकरण में मुख्य आरोपी इंसाफ अलि की पत्नी हनीफा भी शामिल थी जो कि घटना के समय से गिरफतारी से रूहपोश चल रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा हत्या के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपीयों की शीघ्र गिरफतारी के निर्देशानुसार आज दिनांक 06.12.2021 को प्रभावी आसुचना संकलन कर आरोपीया श्रीमती हनीफा पत्नि इंसाफ अली जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी जामसर पुलिस थाना जामसर को गिरफ्तार किया गया है। मुल्जिमा को आईन्दा पेश न्यायालय किया जावेगा। 

गठित पुलिस टीम 
1. पवन कुमार उनि थानाधिकारी 
2. श्री प्रवीण कुमार वैष्णव  
श्रीमति खिमीया  मकानि
4. श्री जोधाराम कानि  
5. श्री अजय सिंह कानि  







C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments