खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
✍🏻
बीकानेर में लूट, वारदात सीसीटीवी
कैमरों में कैद
पुलिस ने लुटेरों के बारे में सुराग जुटाए
बीकानेर । बीकानेर में रविवार की देर शाम लूट की वारदात हुई। यहां गंगाशहर एरिया के शिववैली में एक कूरियर सर्विस के ऑफिस में पहुंचे बदमाश लाखों रूपये लूट कर ले गये।
जानकारी के अनुसार नकाबपोश बदमाश डंडों से लैस थे। उन पांच नकाबपोश बदमाशों ने ऑफिस में मौजूद तीन कार्मिकों पर हमला बोल दिया और करीब पांच छह लाख रूपये लूट कर ले गये।
अचानक हुए हमले से ऑफिस में मौजूद तीनों कार्मिक एकबारगी तो घबरा गय। फिर तीनों ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों के साथ मुकाबला भी किया । दो कार्मिक चोटिल भी हो गये जिन्हे उपचार के लिये पीबीएम के ट्रोमा
सेंटर भिजवा गया।
वारदात की सूचना मिलने के बाद सीआई गंगाशहर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। सीओ सदर पवन भदौरिया और सीओ सिटी सुभाष शर्मा भी जांच पड़ताल के लिये पहुंचे।
देर रात तक खुलासा नहीं हो पाया था कि लुटेरे इस वारदात में कितने रूपये लूट ले गये है।
पुलिस के अनुसार लूट की यह वारदात
देर शाम करीब आठ बजे शिववैली स्थित डिलेवरी कूरियर सर्विस के ऑफिस के
अंदर हुई। जहां ऑफिस के तीन कार्मिक
नगदी गिनकर हैड ऑफिस भिजवाने की
तैयारी कर रहे थे। इसी दरमियान दबे पांव
घुसे पांच नकाबपोश युवकों ने ऑफिस
में मौजूद तीनों कार्मिकों पर डंडों से हमला
कर दिया और नगदी लूट ले गये।
लूट की यह वारदात ऑफिस में लगे सीसीटीवी
कैमरों में कैद हो गई। बताया जाता है कि पांचों लुटेरों ने अपने हाथों में डंडे और सरिये ले रखे थे,जिन्होने ऑफिस में घुसते ही लूटपाट शुरू कर दी। महज तीन मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हुए लूटेरों को दबोचने के लिये पुलिस ने समूचे इलाके में नाकाबंदी करवा दी। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा ।
सीआई रानीदान चारण ने बताया कि लुटेरों के फुटेज मिल गये है,हुलिये के आधार पर उनकी सरगर्मी से तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि लुटेरों के बारे में सुराग जुटा लिया गया है उन्हे
जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
C P MEDIA
युगपक्ष



0 Comments
write views