खबरों में बीकानेर
✍🏻
बैंक : इलेवन डेज विरोध के, दो दिन राष्ट्रव्यापी हड़ताल
ये है बीकानेर में 7 से 17 दिसंबर का विरोध कार्यक्रम
16, 17 दिसम्बर को बैंक कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल
यूनाईटेड फॉरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के निजीकरण व बैंकिंग सुधार विधेयक के विरोध में 16, व 17 दिसम्बर को 2 दिन की देशव्यापी हड़ताल आयोजित की जायेगी। सरकार सार्वजनिक बैंक में सरकारी हिस्सा पूंजी 33 प्रतिशत व निजी पूंजी 67 प्रतिशत किये जाने का प्रस्ताव संसद में प्रस्तुत करने जा रही हैं। जिसके विरोध में देश का बैंक कर्मचारी लम्बे समय से आन्दोलनरत हैं। देश का बैंककर्मी जनहित की बैंकिंग नितियों के साथ देश के आर्थिक विकास से जुड़ी नितियों का समर्थक है न कि बैंकों के निजीकरण किये जाने का। हड़ताल से संबंधित नोटिस यूनाईटेड फॉरम द्वारा भारतीय बैंक संघ को दिया जा चुका हैं।
बीकानेर में आन्दोलन के कार्यक्रम अनुसार 7 दिसम्बर को एस.बी.आई के प्रासनिक कार्यालय के समक्ष सायःकाल 5ः00 बजे प्रर्दशन किया जायेगा। 9 दिसम्बर को विरोध स्वरूप ब्लैक बैज धारण किये जायेंगे व 13 दिसम्बर को निजीकरण के विरोध में मास्क लगाकर विरोध प्रकट किया जायेगा। 16 दिसम्बर को बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेशन रोड़ से प्रातः 11ः00 बजे वाहन रैली निकाली जायेगी जो कि जिला कलक्टर कार्यालय पर सभा के रूप में परिवर्तित होगी। 17 दिसम्बर को एस.बी.आई. पब्लिक पार्क से कलेक्ट्रेट तक रैली का आयोजन किया गया है। आज यू.एफ.बी.यू. की संयुक्त बैठक में संयोजक वाई.के. शर्मा ने सभी बैंक अधिकारी व कर्मचारी संगठनों को सम्बोधित करते हुए आन्दोलन कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। अधिकारी संगठन के एम.एम.एल. पुरोहित ए.आई.बी.ई.ए. के रामदेव राठौड़ व एन.सी.बी.ई. के मुकेश शर्मा, जयांकर खत्री, चन्द्रकांत व्यास, राम प्रताप गोदार व अक्षय व्यास और रूपेश शर्मा व जे.पी. वर्मा ने भी बैठक को सम्बोधित किया।
पी.एन.बी. अधिकारी संगठन नव निर्वाचित सचिव व अध्यक्ष राम प्रताप गोदारा व चन्द्रकांत व्यास का स्वागत किया गया।
C P MEDIA
C P MEDIA



0 Comments
write views