खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
✍🏻
66वीं पुण्यतिथि पर डा अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित
बीकानेर, 6 दिसम्बर। बाबा साहेब आंबेडकर की 66 वीं पुण्यतिथि पर शहर में विभिन्न संगठनों, संस्थाओं द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बीएसएनएल कार्यालय में भी इस अवसर पर
पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया । बीएसएनएल बीकानेर के जोन महाप्रबंधक एन राम ने कहा कि डॉ अम्बेडकर साहेब के विचारों को अमल में लाकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है। अभियंता मनोज कुमार चौहान ने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर बहुत बड़े समाज सुधारक हुए है। वंचितों और महिलाओं को समाज मे समानता का दर्जा दिलाने में डा अम्बेडकर का विशेष योगदान रहा । इस अवसर पर जितेन्द्र चिनियां, मदन पूरी, महेश व्यास व के गुलाम हुसैन ने पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब को याद किया ।
उत्तर पश्चिम रेलवे
बीकानेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डा.भीमराव अम्बे डकर का 66वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय ,उत्तर पश्चिाम रेलवे ,बीकानेर के सभा कक्ष में आज दिनांक 06.12.2021 को श्री राजीव श्रीवास्तवव ,मंडल रेल प्रबंधक,बीकानेर की अध्यकक्षता में डा.भीमराव अम्बेएडकर का 66वां महापरिनिर्वाण दिवस समारोह का आयोजन किया गया ।इस समारोह में मंडल के अधिकारीगण ,मान्य6ता प्राप्ति यूनियनों के प्रतिनिधि तथा ऑल इंडिया एस.सी.एस.टी. रेल एम्लाा म ईज़ एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अन्या कर्मचारी उपस्थित हुए। समारोह में आरम्भऑ में मंडल रेल प्रबंधक , श्री राजीव श्रीवास्त व द्वारा दीप प्रज्वलित कर अम्बेहडकर साहेब के चित्र पर माल्याएर्पण किया गया। । उपस्थित अधिकारियों तथा उपस्थित कर्मचारियों ने बाबा साहेब अम्बेयडकर के चित्र पर पुष्पां जली अर्पित की ।
समारोह में ऑल इंडिया एस.सी.एस.टी. रेल एम्लाचित ईज़ एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री मोहन लाल बुनकर एवं श्री अंजय कुमार ने अपने विचार व्यबक्तट किए । इसके अतिरिक्तर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव श्रीवास्त्व एवं वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुरेन्द्रप सिंह बारहठ ने अपने विचार व्य क्त किए। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव श्रीवास्तमव ने कहा कि इस देश को सामंतवाद से समाजवाद की ओर लाने में तथा गरीबों के उत्थाेन में डा.भीमराव अम्बे डकर ने अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंधने यह भी कहा कि डा. अम्बे डकर को केवल दलित समाज के उत्थाेन के लिए ही याद नहीं किया जाना चाहिए , बल्कि उन्हों ने सामाजिक अन्याेय के विरुद्ध महिलाओं तथा श्रमिकों को भी समाज की मुख्यल धारा में लाने का काम किया । इस अवसर पर श्री निर्मल कुमार शर्मा,अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) एवं श्री पी.के.खत्री अपर, मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्राु) ने भी अपने विचार व्य(क्ती किए । समारोह का संचालन श्री आर.सी.माथुर ,मंडल कार्मिक अधिकारी ने किया ।
नशामुक्त समाज ही बाबा साहेब के सपनों को साकार कर सकता है : पूनम अंकुर छाबड़ा
जयपुर। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शराबबंदी को लेकर नयी क्रांति को जन्म देने वाली पूनम अंकुर छाबड़ा ने एक बार फिर कहा है कि देश और समाज की प्रगति बाबा साहेब के सिद्धांतों पर चलकर ही प्राप्त की जा सकती है।
राजधानी में कालवाड़ रोड पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में पूनम मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि नशे को लेकर जो नियम बनाये गये हैं, वह समाज पर तो प्रतिकूल प्रभाव डाल ही रहे हैं, इससे शराब माफिया के हौसले ज्यादा बुलंद हो रहे हैं और कच्ची बस्तियों में शराब की बिक्री पर सरकारी नियम-कायदे भी ताक पर रह जाते हैं। शराब एक ऐसा जहर है जो युवा वर्ग को यह अपनी ओर आकर्षित करता है और फिर अपने आगोश में ले लेता है, जिससे उसकी समाज में भी प्रतिष्ठा कमजोर होती है तथा आर्थिक रूप से कमजोर करती है। शराबमुक्त समाज से ही बाबा साहेब के सपनों को पूरा किया जा सकता है।
पूनम अंकुर छाबड़ा ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी कहते थे कि मेरे नाम के जयकारे से अच्छा है मेरे बताये रास्ते पर चलें। हमें बाबा के सपनों को पूरा करना है। इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया।
C P MEDIA



0 Comments
write views