Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर में मन्दिरों के पुजारी व महंतों का सम्मान व स्नेहमिलन समारोह 12 दिसम्बर को

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*








 















✍🏻

 
बीकानेर में मन्दिरों के पुजारी व महंतों का सम्मान व स्नेहमिलन समारोह 12 दिसम्बर को

बीकानेर 
         ऋग्वेदीय राका वेदपाठशाला व ठाकुर राधागोविन्द देव जी जयपुर के आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना काल मे मन्दिरों द्वारा किये गए जनसेवा के लिये छोटी काशी बीकानेर के मंदिरों के महंत व पुजारियों का अभिनंदन व स्नेहमिलन समारोह दिनांक 12 दिसम्बर रविवार को 11 बजे गोगा गेट बाहर स्थित ऋग्वेदी ब्राह्मण गायत्री मन्दिर में आयोजित किया जाएगा। 
कार्यक्रम में गोविंद देव जी मन्दिर जयपुर से धर्म प्रचारक पं विजयशंकर पांडे अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे | 
 कार्यक्रम के संयोजक शास्त्री पं गायत्री प्रसाद शर्मा ने बताया कार्यक्रम का उद्देश्य पुजारियों में एकता व मंदिरों को हो रही परेशानियों का एक मंच पर आकर निवारण करवाना है। 
अभिनंदन समारोह में महंतों व पुजारियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के सहसंयोजक शास्त्री पं यज्ञ प्रसाद शर्मा के अनुसार कार्यक्रम में भाग लेने हेतु पुजारी दिनांक 10 दिसम्बर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। अबतक 50 से ज्यादा पुजारियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। 





C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments