Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आज शेयर बाजार: 49,700 के पार सेंसेक्स हुआ बंद, निफ्टी में भी आई तेजी

 *BAHUBHASHI* 


  ✒️ 


  *खबरों में बीकानेर*🎤



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  


 BAHUBHASHI 
 खबरों में बीकानेर 🎙️📀 


 🙏 


पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 


 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 


  


   पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


✍🏻 
शेयर बाजार: 49,700 के पार सेंसेक्स हुआ बंद, निफ्टी में भी आई तेजी

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। आज के दिन बीएसई सेंसेक्स 84.45 अंक यानी 0.17 फीसदी ऊपर उठकर 49,746.21 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54.75 अंक यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 14,873.80 के स्तर पर बंद हुआ। कम कारोबारी सत्र वाले बीते सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,021.33 अंक चढ़ा था।

दिग्गज शेयरों की मार्केट में स्थिति

बाजार में आज जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, हिंडाल्को, श्री सीमेंट, और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं सन फार्मा, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई लाइफ और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।  सेक्टोरियल इंडेक्स में आज मीडिया, मेटल, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी हरे निशान पर बंद हुए। वहीं प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, बैंक, फार्मा और फाइनेंस सर्विसेज लाल निशान पर बंद हुए।

तेजी के साथ खुला था बाजार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 301.65 अंकों की तेजी के साथ 49,963.41 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 88.20 अंक की तेजी के साथ 1,4907.20 के स्तर पर खुला था। इससे पूर्व बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। इस दिन सेंसेक्स 460.37 अंक ऊपर 49,661.76 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 135.55 अंक यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 14,819.05 के स्तर पर बंद हुआ था। 

इस वर्ष के निवेशकों की संपत्ति में भारी वृद्धि

घरेलू शेयर बाजार में शेयरों का भाव बढ़ने से निवेशकों की संपत्ति में वित्त वर्ष 2020-21 में 90,82,057.95 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। इस दौरान बीएसई 30 सेंसेक्स में 68 फीसदी की वृद्धि हुई। इस अभूतपूर्व तेजी के दौर में सेंसेक्स 20,040.66 अंक या 68 फीसदी लाभ रहा। कोविड-19 महामारी की वजह से आर्थिक जगत में विभिन्न व्यवधानों और अनिश्चितताओं के बावजूद स्थानीय शेयर बाजार जबरदस्त तेजी में रहा।

✍🏻pbns


 📒 CP MEDIA 




 

यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


Khabron Me Bikaner 🎤 🙏 


BAHUBHASHIखबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 

Post a Comment

0 Comments