Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

महत्वपूर्ण सैन्य सूचनाएं पाकिस्तान भेजने का शक :: इंटेलीजेंस की सूचना पर कोटा में आर्मी इलाके से युवक पकड़ा गया बीकानेर सेना स्थल पर भी कर चुका है काम

 *BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 


 कोरोना : न भूलें बचाव ही उपचार 😷 


 पहले मास्क लगाएं फिर खबर पढ़ें 🙏 


 क्लिक करें हैडिंग सुनें 👉
🔊  महत्वपूर्ण सैन्य सूचनाएं पाकिस्तान भेजने का शक :: 
इंटेलीजेंस की सूचना पर कोटा में आर्मी इलाके से युवक पकड़ा गया,  बीकानेर सेना स्थल पर भी कर चुका है काम ** कोटा । शहर के सैनिक क्षेत्र में
जासूसी करने के मामले में सेना ने एक संदिग्ध को
पकड़कर शनिवार शाम को भीमगंजमंडी पुलिस के
हवाले कर दिया। सेना ने उस पर सेना क्षेत्र में बिना
अनुमति के प्रवेश व सेना की सूचनाएं पाकिस्तान को
लीक करने का आरोप लगाया है। इस पर पुलिस ने
उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
भीमगंजमंडी थाने के अधिकारी चेतन शर्मा ने बताया
कि उत्तर रप्रदेश के बागपत के गांव निवाधा के इमरान
(21) को सेना के जवानों ने पकड़ा है। इसे जयपुर
से सेना इंटेलीजेंस की सूचना पर कोटा सेना इलाके
में संदिग्ध हालत में पकड़ा। 
पूछताछ करने पर वह सही जवाब नहीं दे
पाया। इस पर सेना ने उसकी संदिग्ध गतिविधियों को
देखते हुए उसे पकड़कर भीमगंजमंडी पुलिस के
हवाले कर दिया है। 
इस बारे में सीआईडी, एटीएस व एसआईबी
व पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
घर का भेदी महत्वपूर्ण सैन्य सूचनाएं पाकिस्तान भेजने का शक
इंटेलीजेंस की सूचना पर कोटा में आर्मी इलाके से युवक पकड़ा गया

सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में था
सूत्रों ने बताया कि आरोपी युवक मोबाइल, वॉट्सएप और फेसबुक से पाकिस्तान को सूचनाएं भेजता था।
उसके द्वारा सेना क्षेत्र के कुछ फोटो व वीडियो भी पाकिस्तान भेजे हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के भी
फोटो व वीडियो पाकिस्तान भेजे गए हैं। साथ ही जासूस पाकिस्तान के दो दर्जन वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़ा
है। वहां ओडियो और वीडियो शेयर करता था।
बीकानेर सेना स्थल पर भी कर चुका है काम
बताया जा रहा है कि जासूस आर्मी में कार्यरत ठेकेदार प्रेम के मार्फत बीकानेर सेना एरिया में भी लकड़ी
का काम कर चुका है। वर्तमान में वह मैस में काम कर रहा था। इसके अलावा फर्नीचर यार्ड में भी उसने
दो माह काम किया था।

 

 

 हिस
युगपक्ष 

 📰 🙏 मोहन थानवी 🙏 












 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤 



 🇮🇳 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।  

 

 

 

  क्लिक करें खबर सुनें 👉

 

 
🔊



 ✍️


📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏 





🙏 


< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺* 🌹📻😆 व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 

अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽




Post a Comment

0 Comments