Type Here to Get Search Results !

बालिकाओं को आत्मरक्षा, गुड टच, बेड टच, वुमन वायलेंस, मेसेंजर आफ पीस, फ्री बिईंग मी की जानकारी दी

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
बालिकाओं को आत्मरक्षा, गुड टच, बेड टच, वुमन वायलेंस, मेसेंजर आफ पीस, फ्री बिईंग मी की जानकारी दी
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

बालिकाओं को आत्मरक्षा, गुड टच, बेड टच, वुमन वायलेंस, मेसेंजर आफ पीस, फ्री बिईंग मी की जानकारी दी

सघन बालिका विकास शिविर में बालिकाओं ने सीखे गुर

बीकानेर ।राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, मंडल मुख्यालय, बीकानेर द्वारा स्थानीय संघ कार्यालय, गंगाशहर में आयोजित किए गए तीन दिवसीय सघन बालिका विकास शिविर का समापन मंगलवार को हुआ। शिविर संचालिका सी ओ गाईड ज्योति रानी महात्मा ने बताया कि इस अभिनव शिविर के अंतर्गत बालिकाओं को आत्मरक्षा, गुड टच, बेड टच, वुमन वायलेंस, मेसेंजर अॉफ पीस, फ्री बिईंग मी इत्यादि के संबंध में विशेष जानकारी खेल खेल में दी गई । बालिकाओं में आत्मविश्वास डवलप करने की सीख भी दी गई। शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि रमक झमक संस्था के अध्यक्ष प्रह्लाद ओझा "भैंरू" ने शिविर की गतिविधियों की भरसक सराहना की। समापन समारोह में रमक झमक संस्था, भगतसिंह यूथ क्लब एवं अन्नाराम सुदामा सेवा समिति की ओर से शिविर में भाग लेने वाली सभी बालिकाओं को पिचकारी, टोपी, मुखौटे, डॉक्युमेंट्स फाईल, पेंसिल, रबर, कट्टर इत्यादि वितरित किए गए। स्थानीय संघ कार्यालय, गंगाशहर के उप प्रधान गिरिराज खैरीवाल ने समापन समारोह का संचालन किया तथा सचिव प्रभुदयाल गहलोत ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रेंजर मेहजबीन व अर्चना सोलंकी ने अपनी सेवाएं दीं। 
शिविर के दूसरे दिन सोमवार को महिला सुरक्षा व सलाहकार केन्द्र की प्रभारी मंजू नागल ने शिविर में भाग लेने वाली बालिकाओं को बालिकाओं के कानून व अधिकारों की जानकारी दी। इस मौके पर प्रधान भवानी शंकर जोशी, उपप्रधान गिरिराज खेरीवाल, सचिव प्रभु दयाल गहलोत, सी ओ गाइड ज्योति रानी महात्मा ने विचार रखे। शिविर में शामिल बालिकाओं को महिला थाने का भ्रमण कराया गया। थाना परिसर में निरीक्षक रानी दान उपनिरीक्षक, विजय श्री चोधरी व हैड कांस्टेबल मनोहर लाल लुणा ने महिला कानून के बारे में बताया व थाना परिसर रिकॉर्ड व कार्य शैली से अवगत कराया। सुश्री सोनू गहलोत ने योग का अभ्यास कराया।
रविवार को शिविर का उद्घाटन आर्ट ऑफ लिविंग की प्रशिक्षक दमयंती सुथार और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीरामसर की प्राचार्या संगीता टाक ने किया। सोनू गहलोत ने दोनों अतिथियों का स्वागत किया। शिविर के कुशल संचालन में स्थानीय संघ, गंगाशहर के उप प्रधान गिरिराज खैरीवाल व सचिव प्रभुदयाल गहलोत का विशेष योगदान रहा। शिविर में श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल, संत श्री तुलछाराम महाराज पाठशाला, श्री पूर्णेश्वर ज्ञान मंदिर एवं शांति बाल निकेतन सैकेंडरी स्कूल की बालिकाओं ने सहभागिता की।






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies