Type Here to Get Search Results !

तोलाराम ज्वैलर्स एण्ड सन्स अलख सागर रोड़ पर हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश चोरी करने वाले व चोरी का माल खरीदने वाला गिरफ्तार

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇
तोलाराम ज्वैलर्स एण्ड सन्स अलख सागर रोड़ पर हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश 
चोरी करने वाले व चोरी का माल खरीदने वाला गिरफ्तार
👇👇👇


तोलाराम ज्वैलर्स एण्ड सन्स अलख सागर रोड़ पर हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश 
चोरी करने वाले व चोरी का माल खरीदने वाला गिरफ्तार
बीकानेर 25-02-2019।  नौ - दस दिन पूर्व 16 व 17-02-2019 की रात्रि को तोलाराम ज्वैलर्स एण्ड सन्स अलख सागर रोड़ पर हुई चोरी एवं नकबजनी की वारदात का कोटगेट थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर चोरी करने वाले व चोरी का माल खरीदने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक, बीकानेर श्री प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया की दिनांक 16 व 17-02-2019 की रात्रि को तोलाराम ज्वैलर्स एण्ड सन्स, अलख सागर रोड़ पर स्थित दुकान से अज्ञात चोरों एवं नकबजनों ने 40-45 किलो चांदी का सामान एवं काऊन्टर से ज्वैलरी चोरी होने की रिपोर्ट थाना कोटगेट में दर्ज कराई।  
थाना कोटगेट जैसे व्यस्ततम क्षेत्र में हुई चोरी की इस वारदात की गंभीरता को देखते हुवे पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा थानाधिकारी, कोटगेट श्री धरम पूनिया पु.नि. के नेतृत्व में श्री महावीर प्रसाद उ.नि.,श्री नवनीत उ.नि., श्री राकेश हैड कानि 270, श्री रामचन्द्र हैड कानि 242, श्री अशोक हैड कानि 23, श्री राकेश कानि 818, श्री हरिराम कानि 1347, श्री जुबेर कानि  1705, श्री राजेश कानि 822 की टीम का गठन कर माल मुलजिमान की तलाश प्रारम्भ की गई।
टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज प्राप्त किये गये व इन फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों की पहचान की गई जिनकी तलाश हेतु मुखबीर की सहायता लेकर मुखबिर को तलाश में लगाये गये। टीम द्वारा संदिग्धों की पहचान कर लगातार तलाश की गई और मुखबीर की सूचना पर मुख्य आरोपी वाहिद हुसैन पुत्र मोहम्मद अमीन जाति कसाई मुसलमान उम्र 22 साल निवासी मच्छीयों वाली गली सुभाष मार्ग बीकानेर को गिरफ्तार किया गया व इसके दूसरे साथी विधि से सघर्षरत बालक को भी निरूद्ध किया गया है। मुलजिम वाहिद ने  पूछताछ पर चोरी का माल हितेश माली को देना बताया जिस पर हितेश माली को दस्तयाब कर पूछताछ की गई व बाद पुछताछ हितेश माली पुत्र राजू भाटी जाति माली उम्र 22 साल निवासी दैनिक युगपक्ष प्रेस के पास फड़बाजार बीकानेर को गिरफ्तार किया। दौराने पूछताछ हितेश माली ने चोरी की गई चांदी मासूम मराठा को गलाने के लिये देना बताया जिस पर मासुम मराठा को बाद पूछताछ मुकदमा हाजा में गिरफतार कर मुलजिम की निशानदेही से चोरी की गई गलाई हुई 13 किलो 600 ग्राम चांदी बरामद की गई है। मुकदमा हाजा में शेष माल की बरामदगी व मुलजिमान की अन्य चोरी, नकबजनी की वारदातों में संलिप्तता के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।
नोटः-उक्त प्रकरण के खुलासे में तकनीकि विश्लेषण में थाना से श्री कन्हैयालाल उ.नि. व साईबर सेल से श्री दीपक यादव कानि का विशेष सहयोग रहा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies