6/recent/ticker-posts

खबरों में बीकानेर 🎤 : सिन्धी सेंट्रल पंचायत, बीकानेर का चुनाव कार्यक्रम घोषित, तेजप्रकाश खत्री निर्वाचन अधिकारी


सिन्धी सेंट्रल पंचायत, बीकानेर का चुनाव कार्यक्रम घोषित, तेजप्रकाश खत्री निर्वाचन अधिकारी 

बीकानेर 2 सितंबर 2018। सिन्धी सेंट्रल पंचायत, बीकानेर की साधारण सभा की बैठक पूर्व निर्धारित समय पर झूलेलाल मंदिर सुदर्शन नगर पवनपुरी में पूर्व अध्यक्ष किशन सत्यानी की अध्यक्षता व सदस्यों एवं समाज के मौजिज लोगों की मौजूदगी में आयोजित हुई जिसमें पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए साधु वासवानी सेंटर (सिंधी धर्मशाला) रथखाना को कार्यालय एवं चुनाव की प्रक्रिया एवं मतदान की तारीख 30 सितंबर 2018 समय सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक एवं इसी दिन मतगणना शाम पांच बजे से कर परिणाम घोषित करने की घोषणा सर्वसम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष देवीचंद खत्री ने की। मतदान सेंटर प्यारेलाल धर्मशाला पवनपुरी एवं सिंधी धर्मशाला रथखाना को बनाया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी तेजप्रकाश वलीरमानी को सर्वसम्मति से बनाया गया, वे इसी सप्ताह अपनी सहयोगी टीम का गठन कर प्रक्रिया आरंभ करेंगे। बैठक में मानसिंह मामनानी, नानक हिंदुस्तानी, सतीश रिझवानी, टीकम पारवानी, पवन देवानी, विजय ऐलानी, सुरेश हिंदुस्तानी, मोहन थानवी, सोनूराज आसुदानी, श्याम आहूजा, किशन सदारंगानी, हीरालाल रिझवानी आदि ने चुनाव प्रक्रिया संबंधी विभिन्न प्रस्ताव व सुझाव दिए जिन पर सामूहिक विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से तय किया गया कि वोटरलिस्ट 10 सितंबर तक प्रकाशित कर संशोधन केे लिए संबंधित क्षेत्र कार्यकर्ताओें को सौंपी जाएगी एवं 15 सितंबर तक नाम जोड़ने, हटाने का कार्य पूर्ण कर 18 सितंबर को फाइनल लिस्ट का प्रकाशन कर दिया जाएगा। मतदान का अधिकार पंजीकृत अधिकारिक सामान्य सदस्य एवं आजीवन सदस्य को भौतिक रूप से मौजूद रहने पर होगा। मतदान पत्र के कार्यालयी भाग पर सीरिज नंबर अंकित होगा किंतु मूल मतदान पत्र पर पहचान का कोई चिन्ह, सीरिज नंबर अंकित नहीं किया जाएगा। सभा में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि आजीवन सदस्यता शुल्क 500 रुपए एवं वार्षिक सदस्य शुल्क 50 रुपए ही रखा जाए। अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नामांकन 20, 21, 22 सितंबर को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक लिए जाकर 23 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 12  तक जांच के बाद प्रत्याशियों की अधिकारिक घोषणा की जाएगी। नाम वापसी की तिथि व समय 24 सितंबर को दोपहर 12 बजे से तीन बजे  तक तय किया गया। नामांकन प्रपत्र का शुल्क 500 रुपए एवं सुरक्षा राशि 2100 रुपए निर्धारित किए गए जो तय समय-सीमा में नाम वापसी की स्थिति में शतप्रतिशत वापस देय होंगे किंतु नामांकन प्रपत्र शुल्क राशि की वापसी नहीं होगी। नियमानुसार नामांकन 40 वर्ष आयुवर्ग से अधिक के महिला एवं पुरुष कर सकते हैं। सरकारी कर्मचारी स्वयं की जिम्मेदारी पर नामांकन कर सकेंगे। मतदान केंद्रों के क्षेत्र तय किए गए जिनमें सिंधी धर्मशाला रथखाना में रथखाना फड़बाजार धोबीतलाई कमला कालोनी, मुक्ताप्रसाद नगर, गांधी नगर लालगढ़ सादुल कॉलोनी, पुलिस लाइन क्षेत्र तथा प्यारेलाल धर्मशाला सुदर्शन नगर में पवनपुरी, सुदर्शनानगर, दक्षिण विस्तार पवनपुरी, मरुधरा कालोनी, रानीबाजार, बल्लभ गार्डन, गंगाशहर, व्यास कालोनी एवं अन्य कोई भी क्षेत्र शामिल किए गए है।
- देवीचंद खत्री
कार्यकारी अध्यक्ष

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ