Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

समय पर करवाएंगे सभी जीएसएस के निर्माण: गोदारा खाद्य मंत्री ने की जनसुनवाई, बीस जीएसएस के लिए ग्रामीणों ने जताया आभार




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
28 नवंबर 2025 शुक्रवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

समय पर करवाएंगे सभी जीएसएस के निर्माण: गोदारा
खाद्य मंत्री ने की जनसुनवाई, बीस जीएसएस के लिए ग्रामीणों ने जताया आभार




https://bahubhashi.blogspot.com

समय पर करवाएंगे सभी जीएसएस के निर्माण: गोदारा
खाद्य मंत्री ने की जनसुनवाई, बीस जीएसएस के लिए ग्रामीणों ने जताया आभार

बीकानेर, 28 नवंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को सादुलगंज स्थित पर जनसुनवाई की और बीकानेर शहर सहित लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों से मुलाकात की। 
मंत्री गोदारा ने कहा कि आमजन कीे प्रत्येक समस्या का समयबद्ध और नियमसंगत समाधान उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी और जिला मुख्यालय के अलावा पंचायत समिति और ग्राम पंचायत स्तर पर भी नियमित जनसुनवाई की जा रही है। जिससे आमजन को अधिक से अधिक राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा नियमित रूप से जनसुनवाई और इसकी समीक्षा की जा रही है। प्रशासन स्तर पर भी त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अंत्योदय की भावना से कार्य किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने प्राप्त होने वाले सभी प्रकरणों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। लूणकरणसर क्षेत्र से आए नागरिकों ने विधानसभा में 20 जीएसएस स्वीकृत करवाए जाने पर मंत्री गोदारा का आभार जताया। 
 गोदारा ने कहा कि सभी जीएसएस निर्माण के निर्माण भी समय पर करवाए जाएंगे, जिससे ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल सके। उन्होंने विद्युत जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण की जानकारी भी दी। गोदारा ने बताया कि गिव अप अभियान 31 दिसम्बर तक चलेगा। सक्षम लोग स्वेच्छा से इसके तहत एनएफएसए का लाभ छोड़कर मिसाल प्रस्तुत करें। उनका यह प्रयास गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति के लिए लाभदायक साबित होगा। 
जोड़बीड़ के निवासियों ने भी खाद्य मंत्री गोदारा से मुलाकात की और क्षेत्र में आवश्यक विकास कार्य करवाने का आग्रह किया। मंत्री गोदारा ने बताया कि जोड़बीड़ क्षेत्र के विकास के सुनियोजित और चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। आने वाले समय में इसके परिणाम देखने को मिलेंगे।
मंत्री गोदारा ने कहा कि गत दो बजट के दौरान बीकानेर को अनेक सौगातें मिली हैं। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। आगामी बजट में भी ऐसे प्रयास किए जाएंगे और जिले के लिए अधिक से अधिक घोषणाएं करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने दो वर्ष में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इससे आमजन को राहत मिली है।

Post a Comment

0 Comments