Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

बीओबी आरओए ने 75+ सदस्यों को सम्मानित किया












Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 

 🚩🚩🚩🚩🚩

औरों से हटकर सबसे मिलकर 
© खबरों में बीकानेर 

 https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999





🌞:


खबरों में बीकानेर

बीओबी आरओए ने 75+ सदस्यों को सम्मानित किया 








जोधपुर, 
बैंक ऑफ बड़ौदा रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन की बैठक जोधपुर में आयोजित की गई जिसमें अंचल अध्यक्ष श्री एच के शर्मा एवं अंचल सचिव श्री प्रकाश जैन मुख्य अतिथि थे l

 श्री एम एस चौहान ने मंच संचालन की जिम्मेदारी सम्हालते हुए सभी अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया l जोधपुर क्षेत्र के जोधपुर क्षेत्र के नव नियुक्त क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ललित कुमार सिपानी का माल्यार्पण कर एवं साफा पहना कर स्वागत किया गया l 


इस बैठक में जीवन के 75 बसंत  पूर्ण करने वाले सदस्यों श्री शांति लाल नाहर, श्री रामेश्वर लाल  छंगाणी, श्री गौतम चंद जैन, श्री राम लाल जांगिड़ एवं श्री चिरंजी लाल जैन का सपत्नीक स्वागत करते हुए उनको माला, साफा और दुपट्टा पहना कर और अभिनंदन पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया l

 बैठक के आयोजन में श्री के एम माथुर, श्री एम एस राठौड़, श्री सुरेंद्र पुरोहित और श्री जी डी देवनानी का सक्रिय योगदान रहा l


बैठक को श्री एच के शर्मा एवं श्री प्रकाश जैन द्वारा संबोधित करते हुए पेंशन अपडेशन, ग्रेच्युटी, इंश्योरेंस नवीनीकरण इत्यादि मुद्दों पर उपस्थित सदस्यों को समुचित जानकारी दी गई और उम्र के इस पड़ाव पर अपने शरीर को स्वस्थ और मन एवं दिमाग को शांत रखते हुए शेष जीवन को आनंदमय तरीके से जीने के लिए उपस्थित सदस्यों को प्रोत्साहित किया गया l

 श्री प्रकाश जैन ने न केवल पति पत्नी, बल्कि समस्त सदस्यों को दुःख सुख में एक दूसरे का नियमित रूप से साथ निभाते हुए सही मायनों में एसोसिएशन की मूल भावना को क्रियान्वित करने का आग्रह किया l


अंत में श्री सुरेंद्र पुरोहित द्वारा आगंतुक अतिथियों एवं सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन करने के साथ ही बैठक का समापन किया गया l

Post a Comment

0 Comments