खबरों में बीकानेर
🚰जल बचाओ
🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी
Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:
हाईलाइट्स :
Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:
👇
🌅
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
**
⌚
🚪
✍🏻
*
कुल 2485 परीक्षार्थियों का परिणाम रोका, देखें विवरण कक्षा- 5 का परीक्षा परिणाम
*प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा- 5), 2023 का परीक्षा परिणाम जारी*
*शिक्षा मंत्री डॉ कल्ला ने जारी किया परिणाम*
*बालिकाएं रही अव्वल*
बीकानेर, 1 जून। प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा- 5), 2023 का परीक्षा परिणाम गुरूवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला द्वारा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जारी किया गया। डॉ कल्ला ने बताया कि परीक्षा परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा। प्रदेश में इस परीक्षा में कुल 14,68,130 (चौदह लाख अड़सठ हजार एक सौ तीस) परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 7,67,357 छात्र एवं 7,00,772 छात्राएं पंजीकृत थी। परीक्षा में सर्वाधिक संख्या में परीक्षार्थी 1,28,687 (एक लाख अठाईस हजार छः सौ सतासी) जयपुर जिले से शामिल हुए जबकि न्यूनतम संख्या में परीक्षार्थी 19.131 (उन्नीस हजार एक सौ इकतीस) जैसलमेर जिले से शामिल हुए।
कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 14.28.553 (चौदह लाख अठाईस हजार पांच सौ तिरपन) परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए है जिसमें से 7,45,316 छात्र तथा 6,83,237 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित की गई। परीक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली का प्रावधान है। कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 2,71,679 (दो लाख इकहतर हजार छः सौ उनयासी) परीक्षार्थियों ने ए ग्रेड, 7.77.769 (सात लाख सतहतर हजार सात सौ उनहतर) परीक्षार्थियों ने बी ग्रेड, 3,68,817 (तीन लाख अडसठ हजार आठ सौ सत्रह) परीक्षार्थियों ने सी ग्रेड 10,288 (दस हजार दो सौ अठ्यासी) परीक्षार्थियों ने डी ग्रेड प्राप्त किया तथा 37,092 (सैतीस हजार बानवे) परीक्षार्थी पूरक घोषित हुए है। कुल 2485 परीक्षार्थियों का विविध कारणों से परिणाम रोका गया है जिसे बाद में जारी किया जाएगा। परीक्षा में अनुतीर्ण का प्रावधान नहीं है. अतः पूरक घोषित परीक्षार्थियों को पूरक परीक्षा के पश्चात आगामी कक्षा में क्रमोन्नत किया जाएगा।
कुल परीक्षा परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा तथा वर्ष 2022 की 5 वीं परीक्षा का परिणाम 95.37 रहा था।
परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को
बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डॉ कल्ला ने कहा कि परीक्षा परिणाम में बालिकाएं अव्वल रही हैं, छात्रों का परीक्षा परिणाम भी गत वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है। शिक्षा मंत्री ने परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद पांचवी कक्षा के छात्र निशांत नाथ बीकानेर एवं फैज़ अंसारी से दूरभाष पर बात कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डॉ कल्ला ने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन करने, खेल कूद गतिविधियों से जुड़ने और मोबाइल से दूर रहने की अपील की। परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल के 5वीं -8वीं पेज के रिजल्ट टैब में उपलब्ध रहेगा।
C P MEDIA
खबरों में बीकानेर
0 Comments
write views