खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*अवश्य पढें - bikanerdailynews.com
ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com
✍🏻
राजनीतिक नियुक्ति : सोढ़ा, राजकुमार किराडू, सुशील आसोपा सहित 5 को प्रतिनिधित्व
बीकानेर । राजस्थान की गहलोत सरकार ने राजनीतिक नियुक्तियों की कवायद में सोमवार को 74 जन प्रतिनिधियों को विभिन्न पदों पर नियुक्ति दी। इनमें बीकानेर जिले के 5 जन प्रतिनिधियों के नाम शामिल है। वरिष्ठ नेता समाज सेवी हाजी सलीम सोढ़ा को राजस्थान
मदरसा बोर्ड का सदस्य बनाया गया है।
अशोक धारणिया सदस्य राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड, युवा नेता राजकुमार किराडू को सदस्य विप्र कल्याण बोर्ड, शब्बीर हसन को सदस्य जन अभाव अभियोग निराकरण बोर्ड तथा नापासर के मूल निवासी सुशील आसोपा को सदस्य बंजर भूमि एवं वन विभाग बोर्ड
का सदस्य बनाया गया है। हालांकि सुशील आसोपा ने एक ट्वीट कर कहा कि वे इस नियुक्ति को अस्वीकार करते है क्योंकि उनसे किसी तरह की सहमति नहीं ली गई है। आसोपा ने कहा कि 42 माह की नौकरी छोड़ कांग्रेस पार्टी की सेवा में आए तथा आजीवन पार्टी की सेवा करना चाहते है तथा किसी पद की आकांक्षा नहीं है। उल्लेखनीय है कि सुशील आसोपा कांग्रेस संगठन में युवा व पार्टी में उच्च
पदों पर रहे। वे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के खास सिपाहसालारों में शामिल है।
C P MEDIA बीकानेर युगपक्ष
📷



0 Comments
write views