Type Here to Get Search Results !

राजस्थान की समकालीन हिन्दी कहानी पर प्रदेश के कहानीकार करेंगे विमर्श, कहानी महोत्सव 28 दिसम्बर से श्रीडूंगरगढ़ में





सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤





🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️


कहानी महोत्सव 28 दिसम्बर से श्रीडूंगरगढ़ में
राजस्थान की समकालीन हिन्दी कहानी पर आयोजन,  प्रदेश के कहानीकार करेंगे विमर्श 

बीकानेर  । राजस्थान की समकालीन हिन्दी कहानी पर  केन्द्रित दो दिवसीय कहानी महोत्सव 28 दिसम्बर को श्रीडूंगरगढ़ में प्रारंभ होगा । राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर और राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति, श्रीडूंगरगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोज्य इस कहानी समारोह में प्रदेश के सभी अंचलों से कहानीकार-समालोचक विभिन्न सत्रों में राजस्थान की हिन्दी कहानी के विभिन्न आयामों पर दो दिन विमर्श करेंगे । इस आशय की जानकारी देते हुए संस्थाध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि  समारोह में राजस्थान की कहानी के मूल्यगत बदलाव, संवेदना, शिल्प, बदलते विषयों आदि पर सम्भागी चर्चा करेंगे । मंत्री बजरंग शर्मा ने बताया कि आयोजन में हिन्दी कहानी के बदलते स्वरूप पर उद्घाटन-सत्र, चर्चा व समाहार के 5 सत्रों में विद्वतजन चिंतन करेंगे ।  समारोह की विस्तृत जानकारी देते हुए समारोह संयोजक रवि पुरोहित ने बताया कि वेद व्यास के मुख्य आतिथ्य में होने वाले उद्घाटन-सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ कहानीकारा नीलप्रभा भारद्वाज होंगी । डॉ. सांवरसिंह यादव और रमेश जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में सान्निध्य प्रदान करेंगे । डॉ. नरपत सिंह सोढा विषय प्रवर्तक होंगे ।
दो दिन चलने वाले इस समारोह में श्री ओम प्रकाष भाटिया, डॉ. मदन सैनी, डॉ. रमेश मयंक, डॉ. उषा किरण सोनी, श्याम जांगीड़, डॉ. चेतन स्वामी, प्रो. बी. एल. भादानी, डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा, डॉ. मनमोहन सिंह यादव, श्रीगोपाल व्यास आदि विद्वान विभिन्न सत्रों में सान्निध्य प्रदान करेंगे । पुरोहित ने बताया कि  समारोह में श्रीमती रेणुका व्यास, श्री राजेन्द्र शर्मा और डॉ. आशाराम भार्गव विभिन्न विषयों से जुड़े पत्र प्रस्तुत करेंगे और  डॉ. संतोश विश्नोई, दिलीप केसानी, प्रमोद शर्मा, डॉ. चेतना उपाध्याय, दिलीप पुरोहित, नवनीत पांडे, श्रीभगवान सैनी, सुरेन्द्र सुंदरम और सीमा भाटी कहानी पाठ करेंगे । विभिन्न सत्रों का संचालन डॉ. साधना जोशी प्रधान, सत्यदीप, मोनिका गौड़, इंजि. आशा शर्मा संभालेंगे । डॉ. शालिनी मूलचंदानी, कमल रंगा, बनवारी शर्मा खामोश, डॉ. कृष्णलाल विश्नोई, डॉ. घनश्याम कच्छावा, निशा आर्य सहित प्रदेश के 100 से अधिक साहित्यकार चर्चक के रूप में सम्भागी रहेंगे ।





📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies