6/recent/ticker-posts

खबरों में बीकानेर 🎤 : खुशहाली का पैगाम लेकर आ रही है गौरव यात्रा, लोग उत्साहित

*खबरों में बीकानेर 🎤*

उपलब्धियों की गौरव यात्रा पर जनता में उत्साह
बीकानेर। अपनी सरकार के कार्यकाल में जनहित के कार्यों एवं दूरगामी सुखद परिणाम देने वाली योजनाओं से खुशहाली का पैगाम लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे  बीकानेर संभाग में छह सितंबर से गौरव यात्रा का श्रीगणेश मुकाम धाम से करेंगी। मुख्यमंत्री की उपलब्धियों की गौरव यात्रा को लेकर संभाग भर में उत्साह बना हुआ है, खास तौर से देहात में लोग भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर गौरव यात्रा के अभूतपूर्व स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं। लूणकरणसर में भी जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं। ऐसा कहना है गौरव यात्रा लूणकरणसर प्रभारी एवं राजस्थान लघु उद्योग निगम चेयरमैन मेघराज लोहिया का। उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए बीकानेर में ड्राई पोर्ट के लंबित रह जाने तथा बाद में प्रस्ताव के ही निरस्त हो जाने के कारण बताते हुए कहा कि भारत सरकार आयात निर्यात के लिए बड़ी रेललाइन की योजना को क्रियान्वित कर रही है जिससे ड्राई पोर्ट से कहीं बहुत अधिक लाभ बीकानेर को मिलने जा रहा है। योजना के तहत बनाई जा रही रेललाइन पर केवल मालगाडि़यां ही चलेंगी एवं उनमें भी आयात-निर्यात के लिए कंटेनर ही होंगे। लोहिया ने रविवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से गौरव यात्रा के उद्देश्य एवं इससे ग्रामीणजन तक पहुंचने वाली लाभदायी जानकारियां साझा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों एवं जनसुविधाओं की उपलब्धता में वृद्धि से शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के निवासियों को लाभ हुआ है। लोहिया ने स्वास्थ्य, यातायात, रोजगार के अवसर, शिक्षा, इलेक्ट्रोनिक के साथ साथ खासतौर से प्रदेश में औद्योगिक जगत के विकास को रेखांकित करते हुए कहा कि अंततः सबका साथ सबका विकास के सूत्र का लाभ प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को मिलने लगा है। अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को अपने उत्थान के लिए अब तमाम संसाधन-सुविधाएं, प्रचार-प्रसार सरल एवं सुलभ तरीके से मिलने लगा है। उद्योग धंधों का विकास सीधे सीधे बाजार से जुड़े होने एवं बीकानेर में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड से ऐतिहासिक शहर के बाजार के स्वरूप के बिगड़ने के सवाल को टालते हुए लोहिया ने कहा कि इस पर स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधि ठोस बात कह सकते हैं। प्रेसवार्ता में देहात अध्यक्ष सहीराम दुसाद, लूणकरणसर यात्रा संयोजक चम्पालाल गेदर, बीकानेर भाजपा देहात मीडिया संपर्क विभाग प्रमुख एडवोकेट अशोक भाटी सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।
-✍️ मोहन थानवी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ