खबरों में बीकानेर
ख
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
ख
✍️
सीएम के दौरे को लेकर डॉ कल्ला ने ली पार्षदों की बैठक
बीकानेर 14 जुलाई 2022
करोड़ो की सौगातों से बीकानेर के चौमुखी विकास के द्वार खोले है कांग्रेस ने, कल शिलान्यास और अनावरण में हर वार्ड से लाये आम जनता को- डॉ कल्ला
बीकानेर
डागा चौक कार्यालय में ली पार्षदों की बैठक
बीकानेर 14 जुलाई- राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 15 जुलाई 2022 के बीकानेर दौरे को लेकर काबीना मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने आज 14 जुलाई को डागा चौक कार्यालय में बीकानेर के कांग्रेसी पार्षदों की बैठक ली
बैठक में उपस्थित कांग्रेसी पार्षदों को वार्डो की जिम्मेवारी देते हुए काबीना मंत्री डॉ कल्ला ने कहा कि कल बीकानेर में आ रहे मुख्यमंत्री करोड़ो की सौगातों से बीकानेर के विकास को पंख लगाएंगे। बीकानेर के हर गली मोहल्लो से लोगो को करणीसिंह स्टेडियम में लेकर आना है।
बैठक में तमाम पार्षद मौजूद थे।
0 Comments
write views