Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर में 15 जुलाई से 18 प्लस आयु वर्ग को देंगे निःशुल्क प्रिकॉशन डोज 12+ और अन्य आयुवर्ग के सेंटर और विवरण यहाँ क्लिक कर के डाउनलोड करें


खबरों में बीकानेर



औरों से हटकर सबसे मिलकर





👇


🙏



✍️

*कोविड-19 टीकाकरण में जुडा एक और अध्याय* 

बीकानेर में 15 जुलाई से 18 प्लस आयु वर्ग को देंगे निःशुल्क प्रिकॉशन डोज
12+ और अन्य आयुवर्ग के सेंटर और विवरण यहाँ क्लिक कर के डाउनलोड करें (👇) 


फ्री : इनको कोरोना बूस्टर डोज फ्री, राजस्थान में 5 करोड़ लगवाएंगे
15 जुलाई से ढाई महीने के लिए 18-59 आयुवर्ग होगा लाभान्वित 


नई दिल्ली । देश में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज मुफ्त मिलेगा। बुधवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। राजस्थान में 5 करोड़ को होगा फायदा
राजस्थान में इस निर्णय के बाद 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचेगा। ये वह संख्या है जो 18 साल या उससे ज्यादा एजग्रुप के है। इनमें से 89.80 फीसदी का वैक्सीनेशन पूरा हो
चुका है। ये बूस्टर डोज 15 जुलाई से अगले 75 दिन तक मुफ्त लगाई जाएगी।

सरकारी अस्पतालों में सुविधा 

सभी सरकारी अस्पतालों में 15 जुलाई से बूस्टर या प्रिकॉशन डोज लगवाया जा सकेगा। हालांकि फ्री डोज अगले 75 दिन के लिए ही उपलब्ध होगा। अभी देश में कोरोना वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज मुफ्त है, जबकि बूस्टर डोज के लिए भुगतान करना होता है। 









राजस्थान में इस निर्णय के बाद 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचेगा। ये वह संख्या है जो 18 साल या उससे ज्यादा एजग्रुप के है। इनमें से 89.80 फीसदी का वैक्सीनेशन पूरा हो
चुका है। ये बूस्टर डोज 15 जुलाई से अगले 75 दिन तक मुफ्त लगाई जाएगी।

सरकारी अस्पतालों में सुविधा 

सभी सरकारी अस्पतालों में 15 जुलाई से बूस्टर या प्रिकॉशन डोज लगवाया जा सकेगा। हालांकि फ्री डोज अगले 75 दिन के लिए ही उपलब्ध होगा। अभी देश में कोरोना वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज मुफ्त है, जबकि बूस्टर डोज के लिए भुगतान करना होता है। 

Post a Comment

0 Comments