Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

प्रतिभाएं निखारती है समाज की तस्वीर बदलती है तकदीर - शर्मा


खबरों में बीकानेर






🆔












औरों से हटकर सबसे मिलकर🦋





✍️
प्रतिभाएं निखारती है समाज की तस्वीर बदलती है तकदीर -  शर्मा

बीकानेर 
शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज की राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा ने आज शिव शक्ति के सेठ प्रेमरतन सेवग सभागार बीकानेर में राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया । इस कार्यक्रम में कक्षा 8 और उस से ऊपर महाविद्यालय या विशेष विषय में स्नातक वर्ग के बालक बालिकाओं और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी महारत के दम पर परचम लहराने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि समग्र शिक्षा अभियान के जिला अधिकारी गजानद सेवग थे। विशिष्ट अतिथि बीकानेर उतर मंडल रेलवे के उच्चाधिकारी निर्मल कुमार शर्मा ने कहा जिस समाज में प्रतिभाएं निकल कर आ रही हो उस समाज की तकदीर बदलते देर नहीं लगती । अध्यक्षता  राजस्थान प्रांतीय शकद्वीपीय महासभा के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार सत्यदीप शर्मा ने की।  संचालन वरिष्ठ समाज सेवी आर के शर्मा ने किया।  
महासभा द्वारा शतायु सम्मान के अन्तर्गत 91 वर्षीय गोविन्द राम पांडे का मंचस्थ अतिथियों ने माल्यार्पण, शॉल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।






Post a Comment

0 Comments