खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें)
( bikanerdailynews.com ) *अवश्य पढें - bikanerdailynews.com
ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com
✍🏻
बीकानेर : ज्वैलरी शॉप में आग से सामान जला
बीकानेर। एक ज्वैलरी शॉप में आग लग लगने की से सामान व कागजात जल गये । जानकारी के मुताबिक शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में पीराराम ज्वैलर्स में अलसुबह आग लग गई। आग शॉर्ट सर्किट से लगने का अंदेशा जताया गया है। आस पडौस वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस के बुलावे पर फायर बिग्रेड पहुंची और आग पर काबू पाया । बताया जा रहा है कि इस घटना में ज्वैलर्स शो रूम की छत्त, टीवी, सोने-चांदी का सामान,फर्नीचर व रिकार्ड रूम में रखा सामान जल गया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाखों रूपये का सामान जलकर खाक हो गया है। खबर लिखे जाने तक इस बारे में थाने में किसी प्रकार का परिवाद दर्ज नहीं हुआ है।
C P MEDIA तहलका
📷



0 Comments
write views