Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पदभार संभालने के बाद पहली बार बीकानेर पहुंचे कड़वासरा ऊर्जा मंत्री भाटी ने दी शुभकामनाएं

खबरों में बीकानेर
















*औरों से हटकर सबसे मिलकर*





(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें) 
( bikanerdailynews.com ) 










*अवश्य पढें - bikanerdailynews.com


ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com

















✍🏻


पदभार संभालने के बाद पहली बार बीकानेर पहुंचे कड़वासरा
ऊर्जा मंत्री भाटी ने दी शुभकामनाएं

बीकानेर, 20 फरवरी। राजस्थान भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद श्री लक्ष्मण कड़वासरा रविवार को पहली बार बीकानेर पहुंचे। जिले की सीमा में प्रवेश करने से लेकर सर्किट हाउस पहुंचने तक विभिन्न स्थानों पर श्री कड़वासरा का भव्य स्वागत किया गया। सर्किट हाउस में ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने गुलदस्ता भेंट कर तथा माला पहनाकर श्री कड़वासरा का स्वागत किया। इस दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन (अंबेडकर पीठ) के महानिदेशक श्री मदन गोपाल मेघवाल भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर श्री कड़वासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, वे इस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। किसानों की समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि बीकानेर में पूरे देश की भूदान की सबसे अधिक जमीन है। उन्होंने कहा कि भूदान से संबंधित किसानों की समस्याओं तथा प्रदेश भर में भूदान यज्ञ बोर्ड से संबंधित बिंदुओं का अध्ययन करते हुए इनके समाधान के प्रयास होंगे। आवश्यकता पड़ने पर इस संबंध में उच्च स्तर पर भी चर्चा की जाएगी। 
*इन स्थानों पर हुआ स्वागत*
श्री कड़वासरा का श्रीडूंगरगढ़, लखासर, सेरूणा, गुसाईसर, नौरंगदेसर, रिड़मलसर, जयपुर बाईपास, हल्दीराम प्याऊ, पंचायत समिति, राजकीय डूंगर कॉलेज और सांगलपुरा क्षेत्र में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में कृष्ण राम, मोहब्बत अली, राजेश दाधीच, अब्दुल मजीद खोखर, ऋषि कुमार व्यास, मुरली गोदारा, कप्तान मोहनलाल गोदारा, गणपत राम, सीताराम धत्तरवाल, मुन्नी देवी गोरछिया, पूनमचंद व्यास, मंगलाराम गोदारा, हरिराम बाना, सुंदर बैरड़, शिवलाल गोदारा, धर्म चंद चौधरी, प्रहलाद सिंह मार्शल, हजारी मल देवड़ा, मनोज चौधरी और जयदीप सिंह जावा आदि शामिल रहे।





C P MEDIA


📷



Post a Comment

0 Comments